पटना के वीवीआईपी इलाके में फायरिंग से हड़कंप, मंत्री आवास के पास युवक पर चली गोली

0
10
पटना के वीवीआईपी इलाके में फायरिंग से हड़कंप
पटना के वीवीआईपी इलाके में फायरिंग से हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे वीवीआईपी इलाकों को भी नहीं छोड़ रहे हैं। गुरुवार सुबह (19 जून 2025) एक बड़ी वारदात सामने आई जब जेडीयू नेता और राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के सरकारी आवास के पास एक युवक पर फायरिंग की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है जब दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर गोली चलाई। घटना के समय युवक भी बाइक पर सवार था और वह एक निजी डॉक्टर का ड्राइवर बताया जा रहा है।

गोलीबारी में युवक बाल-बाल बचा

पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक पर लगातार चार राउंड फायर किए गए, लेकिन सौभाग्यवश सभी गोलियां उसे नहीं लगीं। युवक ने बदमाशों को लूट के दौरान कुछ सामान सौंप दिया था, इसके बावजूद फायरिंग की गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला लूटपाट की नीयत से किया गया था।

हाई-सिक्योरिटी जोन में घटना से पुलिस महकमा सतर्क

घटना पटना के पॉश इलाके पोलो रोड पर हुई, जो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां कई मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के आवास मौजूद हैं, जिसे राजधानी का सबसे सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में इस वारदात ने पुलिस-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

जैसे ही मामले की सूचना मिली, सचिवालय एसडीपीओ-01 अनु कुमारी और एयरपोर्ट थाना प्रभारी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई। घटनास्थल से एक गोली का खोखा बरामद हुआ है। साथ ही एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया है।

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। एसडीपीओ अनु कुमारी ने बताया कि पीड़ित युवक राहुल से पूछताछ की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीवीआईपी इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाएं न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती हैं, बल्कि आम जनता के मन में भी भय पैदा करती हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ पाती है या नहीं।