
Bihar News: बिहार के समस्तीपुर से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक परिवार अस्पताल से अपने बेटे के शव के लिए भीख मांगने को मजबूर हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दंपती का बेटा कई दिनों से लापता था और फिर उसके मौत की खबर सामने आई।

Bihar News: क्या है पूरा मामला?
दरअसल, समस्तीपुर के इस परिवार का कहना है कि इनका जवान बेटा कई दिनों से लापता था। तभी अचानक एक दिन उन्हें समस्तीपुर के सदर अस्पताल से एक फोन आता है कि उनके बेटे का शव अस्पताल में है। साथ ही, अस्पताल वालों ने इस परिवार से बेटे का शव ले जाने के लिए 50,000 रुपये भी मांगे हैं।

Bihar News: मामले की जांच शुरू
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू की गई है। इसके बाद से ही अस्पताल प्रशासन सक्रिय हो गया है। साथ ही, Dr. S.K Chaudhary ने कहा कि जो भी अधिकारी इसमें अपराधी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
आपको बता दें, यह पहला मामला नहीं है कि किसी से शव वापस देने के लिए पैसे मांगे गए हों। इससे पहले भी अधिकारियों को ऐसा करते देखा गया है। खासकर ऐसी हरकत वे लोग करते हैं जो कॉन्ट्रेक्ट बेसिस पर अस्पताल में कार्यरत होते हैं।
संबंधित खबरें:
Sonu Sood एक बार फिर बने देवदूत, 4 हाथ और 4 पैर वाली बच्ची का कराया ऑपरेशन