Bihar News: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में जमकर हंगामा हुआ है। इस समय बिहार में उपचुनाव को लेकर प्रचार ने अपनी रफ्तार पकड़ी हुई है। ऐसे में सीएम नीतीश शुक्रवार को कुढ़नी में एक चुनावी सभा में पहुंचे हुए थे। इस दौरान CTET और BTET के अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री शर्म करो, डूब मरो के साथ हाय-हाय के नारे लगाए।
उन नारों को सुनकर नीतीश कुमार के समर्थकों ने छात्रों के साथ मारपीट की उन पर कुर्सियां फेंकी और उन्हें सभा से भगा दिया। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो आते ही जंगल में आग की तरह फैल गया है।
Bihar News: सभा में चली कुर्सियां तो मच गई भगदड़
दरअसल, मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा सीट को लेकर प्रचार चल रहा है। ऐसे में नीतीश कुमार मंच पर एक तरफ संबोधन कर रहे थे तो वहीं सामने दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थी हंगामा कर रहे थे। वो सीएम शर्म करो, डूब मरो के साथ-साथ हाय-हाय के नारे लगा रहे थे।
इन नारों की आवाज बुलंद होते देख सीएम के समर्थक अभ्यर्थियों से भिड़ गए। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। इसके बाद दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई। कुर्सी चलने के बाद पूरी सभा में भगदड़ मच गई। हालांकि, इस घटना को लेकर जेडीयू की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। न ही सीएम नीतीश कुमार ने सभा से इस घटना के बारे में कुछ बोला।
Bihar News: मांगों को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी कर रहे प्रदर्शन
2 दिसंबर यानी आज कुढ़नी में सीएम नीतीश जेडीयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के लिए प्रचार प्रसार कर रहे। उधर, छात्र लगातार राज्य सरकार से अपनी मांगों को अड़े हुए हैं जिस पर ये बवाल मच गया है। बता दें कि शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। CTET और BTET छात्र सातवें चरण की शिक्षक नियोजन करने को लेकर मांग कर रहे हैं।
इससे पहले पटना में कई बार उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया है। खास बात ये है कि अभ्यर्थियों को बीजेपी का समर्थन प्राप्त है। संजय जायसवाल ने तो नीतीश सरकार को चेतावनी दी है कि 15 दिसंबर तक 10 लाख जॉब बिहार सरकार देगी नहीं तो बीजेपी सदन की कार्यवाही नहीं चलने देगी।
यह भी पढ़ें: