Bihar News: नालंदा में ‘जल-जीवन-हरियाली’ अभियान के तहत 16 सिंचाई योजनाओं को मिली मंजूरी, 4,785 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा

0
9

नालंदा, 21 मार्च 2025: बिहार सरकार (Bihar Government) के लघु जल संसाधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत नालंदा जिले में 16 सिंचाई योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इन योजनाओं पर कुल 3874.66 लाख रुपये की लागत आएगी और इनके जरिए 4785 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रखंडवार योजनाओं का विस्तार

इन योजनाओं का लाभ नालंदा के 8 प्रखंडों – नगरनौसा, बिहार शरीफ, करायपरशुराय, बिंद, एकंगरसराय, हरनौत, नूरसराय और इस्लामपुर – को मिलेगा। इन योजनाओं के अंतर्गत आहर-पईन और तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य किया जाएगा।

प्रमुख योजनाओं में शामिल हैं:

  1. नगरनौसाः
    (क) भोभी पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-97.86 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-180 हे0
    (ख) कछियामा पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य -प्राक्कलित राशि-348.874 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-220 हे0
    (ग) भूतहाखाड़, चिश्तीपुर, मुसहरी, परसडीहा पईन का जीर्णोद्धार कार्य – प्राक्कलित राशि-349. 398 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-400 हे०
    (घ) मुनिअमपुर हयातपुर पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-266.261 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-308 हे०
    (ङ) खिरू विगहा, वाजितपुर पईन का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-123.72 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-280 हे0
  2. बिहार शरीफः
    (क) दीधी तेतरावा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-404.73 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-160 हे0
    ख) तेतरावा तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-226.591 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-150 हे0
  3. करायपरशुरायः
    (क) डियामा पईन योजना का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-190.482 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-240 हे0
    (ख) डियावाँ तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-96.566 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-105 हे0
  4. बिंदः
    (क) गोविंदपुर बरहोग पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-191.67 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-245 हे०
    (ख) कथराही, ईश्वरचक, लालूबिगहा पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-211.626 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-310 हे०
  5. एकंगरसरायः
    (क) पंसघी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-158.619 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-120 हे०
    (ख) तारापुर पईन योजना का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-202.235 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-987 हे०
  6. हरनौतः
    (क) बनगच्छा तेलमर पईन योजना का व्यापक जीर्णोद्धार कार्य प्राक्कलित राशि-506.268 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-500 हे०
  7. नूरसरायः
    (क) अन्धना, शंकरपुर एवं सरदार बिगहा आहर-पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-367. 68 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-410 हे०
  8. इस्लामपुरः
    (क) पिलखी पईन का जीर्णोद्धार कार्य-प्राक्कलित राशि-132.081 लाख रूपये, सिंचाई क्षमता-170 हे0

जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य

इन सभी योजनाओं को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लघु जल संसाधन विभाग 2000 हेक्टेयर तक के कमांड क्षेत्र वाली योजनाओं का क्रियान्वयन करता है, जिसमें सतही और भूजल सिंचाई दोनों शामिल हैं।

कृषि और भूजल संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा

इन परियोजनाओं के जरिए जहां किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, वहीं इससे कृषि उत्पादन में वृद्धि, भूजल स्तर के संरक्षण, और जल संसाधनों के पुनर्जीवन को भी बल मिलेगा। सरकार द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी और जल-जीवन-हरियाली अभियान को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है।