Bihar News: बिहार के सीवान में बुधवार को बदमाशों ने बेखौफ होकर गश्त दल के पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी। इस अंधाधुंध फायरिंग में एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई और एक ग्रामिण घायल हो गया है। घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।
Bihar News: रात ढाई से तन बजे के बीच हादसा
बताया जा रहा है कि गश्त करने वाली पुलिस को रात ढाई से तीन बजे के करीब खाट पर बैठे लोगों पर शक हुआ। पूछताछ के लिए जैसे ही सिपाही वहां पहुंचे बदमाश भागने लगे और शक के आधार पर पुलिस ने उनका पीछा किया। इसी दौरान बदमाशों ने सिपाही पर हमला कर दिया। गोली को आवाज सुनकर खिड़की से देख रहे एक अधेड़ उम्र के ग्रामिण को भी गोली लग गई। ग्रामिण की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी 55 वर्षीय सेराजुद्दीन खान के रूप में हुई है। आनन-फानन में ग्रामिण को पास के सदर अस्पतला में भर्ती कराया गया है।
Bihar News: पेट और सीने पर लगी गोली
बदमाशों ने सिपाही के पेट और सीने पर गोली मारी जिसके बाद वो मौके पर ही गिर गया। कुछ देर में ही उस सिपाही की मौत हो गई। मृतक सिपाही की पहचान 39 वर्षीय वाल्मिकि यादव के रूप में की गई है। यह सिपाही सिसवान पुलिस स्टेशन पर तैनात किया गया था।
Bihar News: भारी संख्या में पुलिस बल की गई तैनात
घटना के बाद ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है। इलाके के चप्पे-चप्पे पर पुलिस गश्त कर बदमाशों को ढूंढ़ रही है। चारों ओर नाकाबंदी कर दी गई है। बताया जा रहा है मृत सिपाही का पोस्टमार्टम करने के बाद परिवार को सौंपा जाएगा। इसके बाद पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
संबंधित खबरें:
Crime News: मां का कत्ल कर पढ़ी गीता, फिर लिख दिया 77 पेज का सुसाइड नोट, पढ़ें खौफनाक घटना की कहानी…
बेंगलुरु में बारिश बनी मौत की वजह, जलभराव में करंट से तड़पती रही युवती; लोग तमाशा देखते रहे…