Bhiwani Kand: भिवानी कांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान के करीब 40 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 323, 354 और 452 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Bhiwani Kand: बच्चे की मौत के बाद हरियाणा पुलिस ने लिया एक्शन
भिवानी कांड के आरोपियों में से एक श्रीकांत की मां दुलारी देवी ने राजस्थान पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि उनके दो लड़कों का किडनैप किया और बहू को पीटा जिससे उसके गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। डिलीवरी के बाद मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। मालूम हो कि दुलारी देवी श्रीकांत पंडित की मां है जिस पर राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले दो लोगों का कथित रूप से किडनैप और हत्या करने का मामला दर्ज किया गया था।

गौरतलब है कि राजस्थान के भरतपुर जिले में स्थित घाटमीका गांव निवासी नासिर (25) और जुनैद उर्फ जूना (35) का बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। बीते गुरुवार की सुबह हरियाणा के भिवानी स्थित लोहारू में एक जली हुई कार से उनके झुलसे हुए शव बरामद किये गये थे। इसके बाद से ही प्रशासन में हड़कंप मचा है। वहीं राजस्थान पुलिस ने इस मामले में बजरंग दल से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस पूरे मामले को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: