उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इसी के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हैं और जनता का विश्वास जीतने के लिए लगातार चुनावी रैलियां कर रही हैं। आने वाले चुनावों में राज्य की 100 मुस्लिम बहुल्य सीटों पर नजर गड़ाए Asaduddin Owaisi भी लगातार उत्तरप्रदेश का दौरा कर रहे हैं और लोगों की बीच जा कर सभी पार्टियों पर निशाना साध रहे हैं। आज गजियाबाद (Ghaziabad) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए आर्यन खान पर टिप्पणी की है।
गजियाबाद में अपने भाषण में औवेसी ने कहा कि मुसझे कई लोग बोलते हैं कि फिल्मस्टार के बेटे के लिए बोलो लेकिन मैं उत्तरप्रदेश की जेलों में बंद 27 % गरीब मुसलमानों की बात करूंगा। गौरतलब है कि ड्रग्स मामले में सुपरस्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जेल में बंद और उनकी अगली सुनवाई अब 20 अक्टूबर को होगी।
सपा और बसपा पर फिर किया वार
गजियाबाद में औवेसी ने एक बार सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) पर हमला किया उन्होने कहा कि यह सपा और बसपा वाले हमें वोट कटवा कहते है लेकिन 2019 में हम चुनाव नहीं लड़े थे तो फिर बीजेपी कैसे जीत गई ?
प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया
अपनी जनसभा के दौरान हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लखीमपुर खीरी में कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री के बेटे अशाीष मिश्रा की गाड़ी के कुचलने से हुई 4 किसानों की मौत पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को मंत्री पद से इसलिए नहीं हटा पा रहे हैं क्योंकि वह ऊंची जाति से है और अगर आशीष के जगह अतीक होता तो अभी तक उसके घर पर बुलडोजर चल गया होता।
इससे पहले एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बयान कि सावरकर ने महात्मा गांधी के कहने पर अंग्रेजों से माफी मांगी थी पर उन्होंने एक पत्र को ट्वीट पर साझा करते हुए दावा किया था कि ये पत्र महात्मा गांधी ने सावरकर को लिखा था और इसमें कहीं भी माफी मांगने की सलाह का जिक्र नहीं है। Owaisi ने कहा था कि यह लोग सावरकर को नया राष्ट्रपिता बना कर छोड़ेंगे।