Arvind kejriwal: दिल्ली के उपराज्यपाल ने AAP सरकार की नई एक्साइज नीति पर CBI जांच की सिफारिश की है। उपराज्यपाल ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि सरकार पर आरोप है कि उन्होंने नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है। अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर लगे आरोपों के बचाव में सीएम केजरीवाल आगे आए हैं।
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। केजरीवाल का कहना है नई एक्साइज ड्यूटी को लेकर डिप्टी सीएम सिसोदिया पर जो आरोप लगे हैं वो बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा, हम जेल और फांसी से नहीं डरते। मनीष सिसोदिया ईमानदार और देशभक्त आदमी हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता है कि मनीष सिसोदिया को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है, मुझे तीन- चार महीने पहले से ही इसकी जानकारी थी। इस देश में उनकी (बीजेपी) सरकार है एक नई व्यवस्था है जहां वो (बीजेपी) जिसे चाहे उसे जेल भेज सकते हैं कोई भी नया केस किसी के भी खिलाफ खड़ा कर सकते हैं।
एलजी की नई एक्साइज नीति पर सीबीआई जांच करवाने की बात सामने आने के बाद से ही आम आदमी पार्टी ने अपना आक्रामक रुख अपना लिया है। AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
Arvind kejriwal: “हम भगत सिंह की औलाद हैं, सावरकर की औलाद से नहीं डरते”- केजरीवाल
केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक ऐसी बयानबाजी की है जिसके बाद बीजेपी और AAP आमने- सामने आ गए हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा, जेल और फांसी से हमें डर नहीं लगता, तुम लोग सावरकर की औलाद हो, सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। हम भगत सिंह के आदर्श को मानते हैं, जो अंग्रेजों के सामने झुके नहीं बल्कि जेल चले गए। हमें जेल से डर नहीं लगता, हम कई बार जेल गए हैं। आप हमारे पीछे क्यों पड़े हैं। हमारे कई विधायकों को जेल भेजा दिया, लेकिन सभी बाहर आ गए। पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया अब मनीष सिसोदिया के पीछे पड़े हैं।
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए आगे कहा, हम कट्टर ईमानदार हैं। पूरे देश को भरोसा है कि ये लड़के ईमादार हैं। ये लोग झूठे केस में फंसाकर देश के सामने हमें गलत साबित करना चाहते हैं, लेकिन जनता सब जानती है वो हम पर यकीन करती है। तुम चाहें कितना ही कीचड़ हम पर उछालो….भगवान हमारे साथ है।
दिल्ली के सीएम ने कहा, जब से पंजाब में सरकार बनी है, देश का हर आदमी चाहता है कि हमारे बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले। फ्री बिजली पानी मिले। हर व्यक्ति चाहता है कि हमें भ्रष्टाचार मुक्त देश मिले। ऐसे में लोगों की उम्मीद आम आदमी पार्टी बन रही है। ऐसे में इन लोगों को दिक्कत हो रही है। ये लोग दिल्ली में अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं।
Arvind kejriwal: क्या है पूरा मामला
शुक्रवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की, ये फैसला उन्होंने मुख्य सचिव की रिपोर्ट के बाद किया है। रिपोर्ट में जीएनसीटीडी अधिनियम 1991, व्यापार नियमों के लेनदेन (टीओबीआर)-1993, दिल्ली उत्पाद शुल्क अधिनियम-2009 और दिल्ली उत्पाद शुल्क नियम-2010 को उल्लघंन का आरोप लगाया गया है। इतना ही नहीं नई एक्साइज पॉलिसी में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए हैं।
संबंधित खबरें:
AAP MLA Amanatullah Khan पर चलेगा केस, LG ने दी CBI को मुकदमा चलाने की अनुमति