Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। हाल ही में एक बार फिर इस यूनिवर्सिटी में नया विवाद खड़ा हो गया है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से जुड़े, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र को सस्पेंड कर दिया गया है। डॉ जितेंद्र, जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के फॉरेंसिक मेडिकल डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक पढ़ाई कराने का आरोप लगा है। उन पर रेप विषय की पढ़ाई कराने के दौरान देवी-देवताओं के बारे में बेहद गलत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है। जिससे स्टूडेंट्स, स्टाफ और नागरिकों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। बता दें कि इस बात की जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी उमर पीरजादा द्वार दी गई है।

Aligarh Muslim University: क्या है मामला?
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जितेंद्र MBBS की पढ़ाई के दौरान, प्रोजेक्टर पर बच्चों को रेप की परिभाषा पढ़ा रहे थे। प्रोजेक्टर पर देवी देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी गई थीं। जिसके बाद कुछ स्टूडेंट्स ने प्रोजेक्टर पर लिखी गई आपत्तिजनक बातों की फोटो खींच ली और वायरल कर दिया। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। जब इस मामले में यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को नोटिस दिया तो अंत में प्रोफेसर ने माफी मांगी है।

जब यह मामला ज्यादा बढ़ता देखा गया तो अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने मामले में जांच बैठी दी है। अब इस मामले में दो सदस्यीय टीम जांच कर रही है। दो वरिष्ठ प्रोफेसर को मामले की जांच सौंपी गई है। वहीं यूनिवर्सिटी की तरफ से कहा गया है कि जब तक इस मामले में जांच पूरी नहीं होती है तब तक के लिए प्रोफेसर को निलंबित कर दिया गया है।
संबंधित खबरें:
- Son Kills Mother: शराब के नशे में बेटे ने मां को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हर दिन करता था पिटाई
- Thief Trapped in Window: मंदिर में करने गया था चोरी, निकलते समय खिड़की में फंसा, हाथ जोड़कर निकालने की लगाने लगा गुहार, देखें वीडियो