AIMIM Shaukat Ali: उत्तर प्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने विवादित बयान दिया है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहालदुल मुस्लिममीन पार्टी के यूपी के अध्यक्ष ने एक सभा को संबोधित करते हुए ऐसा बयान दे डाला, जिसके बाद बवाल मच गया है।
उन्होंने कहा कि अगर हम तीन शादियां करते भी हैं तो तीनों पत्नियों को समाज में इज्जत भी दिलाते हैं। दूसरे धर्म पर तंज करते हुए शौकत अली ने कहा कि हम तीन शादियों में औरतों को इज्जत देते हैं लेकिन तुम लोग एक शादी करके तीन अन्य महिलाओं से संबंध रखते हो। ना तो पत्नी को इज्जत देते हो ना ही अन्य औरतों को। उन्होंने आगे कहा कि हम अपनी पत्नियों को रखते हैं, इज्जत देते हैं और राशन कार्ड में अपने बच्चों का नाम भी डलवाते हैं।

AIMIM Shaukat Ali: किसे क्या पहनना है ये संविधान तय करेगा- शौकत अली
शौकत अली ने आगे कर्नाटक के हिजाब विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा कि देश में किसे क्या पहनना है, यह संविधान तय करेगा ना कि हिंदुत्व। मगर भारतीय जनता पार्टी ऐसे मुद्दे उठाकर देश को तोड़ने का काम कर रही है। भाजपा पर निशाना साधते हुए AIMIM के यूपी अध्यक्ष ने कहा कि हिजाब के जरिए मुसलमानों पर निशाना साधा जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि मदरसा, लिंचिंग, वक्फ और हिजाब जैसे मुद्दे इसलिए उठाए जा रहे हैं क्योंकि हमें टारगेट करना ज्यादा आसान है। AIMIM के यूपी अध्यक्ष शौकत ने कहा कि जब भी भाजपा कमजोर होती है, तब वह मुसलमानों का मुद्दा उठा देती है।
यह भी पढ़ें:
- UP Madrasa Survey: चौंकाने वाला है यूपी के गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों का आंकड़ा, जानें किस शहर में हैं सबसे ज्यादा अवैध मदरसे
- बाढ़ पीड़ितों से बात करते-करते DM के बिगड़े बोल, कहा- Zomato नहीं चला रही सरकार