मद्रास हाई कोर्ट ने आज होने वाली AIADMK आम परिषद की बैठक के लिए हरी झंडी दे दी है। कोर्ट ने राजनीतिक दल के झगड़े में हस्तक्षेप नहीं करने की बात पर अन्नाद्रमुक (AIADMK) नेता पन्रीरसेल्वम (ओपीएस) की आम परिषद की बैठक के संचालन पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
जबकि (AIADMK) की आम परिषद की बैठक में पार्टी के महासचिव पद को बहाल करने के लिए प्रस्ताव लाया गया था और इडापड्डी के पलानीस्वामी को अंतरिम महासचिव चुना गया। वहीं, पलानीस्वामी और पन्रीरसेल्वम के समर्थक परिषद की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय के बाहर भिड़ गए। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई।

दरअसल, अन्नाद्रमुक की आम परिषद की बैठक आज हो रही है। इससे पहले न्यायमूर्ति कृष्णन रामास्वामी ने सोमवार सुबह सुनाए फैसले में ईपीएस गुट को आम परिषद बैठक करने की अनुमति दे दी। ओपीएस और ईपीएस के वरिष्ठ वकीलों की लंबी दलीलें सुनने के बाद न्यायाधीश ने आठ जुलाई को आज के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने आम परिषद की बैठक को चुनौती देने वाली एक अन्य याचिका को भी खारिज कर दिया। वहीं, न्यायाधीश ने कहा कि कानून के अनुसार बैठक की जा सकती है।
AIADMK पलानीस्वामी और पन्रीरसेल्वम के समर्थकों के बीच भिड़ंत
बता दें कि AIADMK नेता एडप्पादी के पन्रीरसेल्वम बैठक के लिए अपने आवास से जब रवाना हुए थे तब उनके स्वागत के लिए पार्टी के कार्यकर्त्ता रास्ते में इकट्ठा हुए। वहीं, ई पलानीस्वामी और पन्रीरसेल्वम के समर्थक परिषद की बैठक से पहले पार्टी मुख्यालय के बाहर भिड़ गए। इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई। यह घटना तब हुई जब आम परिषद की बैठक में नेता एडापड्डी के पलानीस्वामी के गुट के लोग उन्हें अपना नेता चुन सकते हैं। पन्रीरसेल्वम अपने समर्थकों के साथ पार्टी के कार्यालय पहुंचे। जबकि पलानीस्वामी उस स्थान पर पहुंचे, जहां आम परिषद की बैठक हो रही है।

AIADMK: पार्टी कार्यालय पर कड़ी सुरक्षा
बताते चलें कि सुबह दोनों गुटों के कथित समर्थक पार्टी के झंडे के साथ पहुंचे और उनके बीच झड़प हुई। वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक दूसरे पर पथराव करते और कुछ पास में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं और कुछ लोग कार्यालय के दरवाजे जबरदस्ती खोल कर अंदर जाते दिखाई दे रहे हैं।
संंबंधित खबरें…
- AIADMK पर अधिकार का मामला, Supreme Court ने मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
- पनीरसेल्वम हुए बागी, AIADMK में फूट के आसार