Ahmedabad Accident: गुजरात के अहमदाबाद स्थित इस्कॉन ब्रिज पर भीषण सड़क हादसे हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हुई और करीब 20 लोग घायल हुए।इस्कॉन ब्रिज पर बीते बुधवार की आधी रात एक थार गाड़ी और डंपर में जबरदस्त टक्कर हो गई।हादसे को देखने के लिए ब्रिज के ऊपर भीड़ जमा थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार लोगों को रौंदते चली गई। मरने वालों में एक पुलिस कॉस्टेबल और होमगार्ड भी शामिल हैं, जो थार और डंपर हादसे के बाद कार्रवाई के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे।

Ahmedabad Accident: जगुआर चालक जख्मी
Ahmedabad Accident: पुलिस के अनुसार सरखेज-गांधीनगर हाईवे स्थित इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई थी। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, एक तेज रफ्तार कार वहां से गुजरी और भीड़ को रौंद दिया।
हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डबल हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और रेस्क्यू शुरू किया। पुलिस ने पूरा इस्कॉन ब्रिज बंद करवाया।
सोला सिविल अस्पताल की मेडिकल अफसर, कृपा पटेल ने बताया कि 12 लोगों को अस्पताल लाया गया था। जिसमें 9 की मौत हो चुकी थी। कहा, रात करीब 1:30 बजे से लोग आना शुरू हो गए थे। पहले 4 मरीज और 3 शव आए थे, एक मरीज की आधे घंटे में मृत्यु हो गई. अब तक कुल 9 शव आए हैं। सबका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
संबंधित खबरें
- Uttarakhand News: चमोली में बड़ा हादसा, नमामि गंगे साइट पर करंट फैलने से 15 की मौत, कई झुलसे
- Rajasthan News: जोधपुर में दर्दनाक घटना, 6 माह की बच्ची समेत 4 लोगों को जिंदा जलाया