By: सर्वजीत सोनी | Edited By: उमेश चंद्र
महाराष्ट्र सरकार द्वारा चौदह गांवों को नवी मुंबई महानगरपालिका के कार्यक्षेत्र में शामिल करने के निर्णय के बाद, स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है। इसी क्रम में ‘चौदह गांव सर्वदलीय विकास समिति’ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक मंदाताई म्हात्रे से मुलाकात की और इस फैसले के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन, रखीं विकास से जुड़ी मांगें
समिति के सदस्यों ने इस दौरान विधायक मंदाताई म्हात्रे को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बुनियादी ढांचे के विकास, सड़क और जलापूर्ति व्यवस्था में सुधार, स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं के विस्तार, तथा कर और प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े मुद्दों को शामिल किया गया।
चौदह गांवों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता… – मंदाताई म्हात्रे
भाजपा विधायक मंदाताई म्हात्रे ने कहा,“यह निर्णय स्थानीय नागरिकों की लंबे समय से चली आ रही मांग का परिणाम है। मैं इन चौदह गांवों के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयास करती रहूंगी।”
बैठक में मौजूद रहे समिति के पदाधिकारी
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण पाटिल, उपाध्यक्ष सुखदेव पाटिल, सचिव गुरुनाथ पाटिल, कोषाध्यक्ष चेतन पाटिल, तथा ज्ञानेश्वर म्हात्रे, भरत भोईर, और गणेश जेपाल उपस्थित रहे।