WTC Points Table: लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद फिसली टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीतकर टॉप पर बरकरार, जानें अन्य का हाल

0
5

WTC 2025-27 Points Table Update: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के ताज़ा अंकतालिका में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारत को लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में एक स्थान नीचे खिसक गई है। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 की क्लीन स्वीप करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर बनी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया का अपराजेय अभियान

पैट कमिंस की कप्तानी में WTC 2021-2023 की विजेता और WTC 2023-2025 की रनरअप रह चुकी ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा संस्करण में वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एकतरफा अंदाज़ में हराया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में 100 फीसदी जीत प्रतिशत (PCT) के साथ 36 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है और अब तक अपराजित है।

इंग्लैंड ने भारत को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ मौजूदा 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट की रोमांचक जीत के साथ इंग्लैंड ने WTC टेबल में 66.67% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया है, जबकि भारत की हार ने उसे 33.33% अंकों के साथ चौथे स्थान पर धकेल दिया है।

श्रीलंका की स्थिर स्थिति

श्रीलंका दो मैचों में एक जीत, एक ड्रॉ के साथ 66.67% जीत प्रतिशत और 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के नतीजों से उसकी स्थिति आने वाले समय में प्रभावित हो सकती है।

वेस्टइंडीज, बांग्लादेश अभी तक जीत से दूर

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। मेजबान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैच गंवाकर 0% जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर है, वहीं बांग्लादेश दो मैचों में एक ड्रॉ और एक हार के साथ 16.67% जीत प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है।

भारत के लिए अब चुनौती और बढ़ी

शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया को अब चौथे और पांचवें टेस्ट में जोरदार वापसी करनी होगी। सीरीज हारने की स्थिति में भारत की टेबल में गिरावट और बढ़ सकती है, जिससे WTC फाइनल की दौड़ मुश्किल हो जाएगी।

वर्तमान अंकतालिका (15 जुलाई 2025 तक)

रैंकटीममैचजीतहारड्रा अंकप्रतिशत
1ऑस्ट्रेलिया330036100%
2इंग्लैंड 3 2 1 024 66.67%
3श्रीलंका2 1 0 116 66.67%
4भारत31201233.33%
5बांग्लादेश2011416.67%
6वेस्टइंडीज303000.00%

बताते चलें कि अन्य तीन टीमों, न्यूजीलैंड, पकिस्तान और गत विजेता साउथ ने इस टूर्नामेंट का कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।

ऑस्ट्रेलिया ने जहां अपने दबदबे को और मज़बूत किया है, वहीं भारत को लॉर्ड्स में मिली हार ने WTC 2025-27 की राह को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है। अब बचे हुए दो टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की स्थिति में होंगे।