Wrestlers Protest:जंतर-मंतर पर पुलिस और पहलवानों के बीच हाथापाई, साक्षी, विनेश को घसीटते हुए ले गई पुलिस

Wrestlers Protest: सर्व खाप महापंचायत के समूह दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध कर रही महिला पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं। खाप पंचायतों के ग्रुप को हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया। रोहतक, जींद, अंबाला में माहौल गरम है।

0
74
Wrestlers Protest Sakshi Mallik News
Wrestlers Protest Sakshi Mallik News

Wrestlers Protest:पीएम मोदी ने रविवार को नई संसद का उद्घाटन किया। वहीं WFI चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन खत्म हो गया। जंतर-मंतर से नई संसद की ओर महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।पुलिस से संसद भवन जाने के लिए रोके जाने पर दोनों के बीच बहस तेज हो गई।जिसके बाद पुलिस पहलवानों को घसीटते हुए अपने साथ ले गई।
पहलवान अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, संसद भवन की ओर प्रदर्शन करने के लिए निकले थे। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाए थे, जिसे हटाकर पहलवान आगे बढ़ रहे थे।

पहलवानों ने दिल्ली में बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में ‘महिला सम्मान महापंचायत’ का आह्वान किया था। पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद साथ ही पुलिस ने जंतर-मंतर से तंबू भी उखाड़ दिए।

मालूम हो कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित देश के कई पहलवान 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं। पहलवान एक नाबालिग सहित 7 महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

जंतर-मंतर से प्रदर्शनकारी पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पहलवान संसद भवन की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे थे।पहलवानों ने पुलिस बैरिकेडिंग को तोड़ दिया।इसके बाद उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया।पुलिस ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को पुलिस ने हिरासत में लिया। इस दौरान वह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इसी बीच जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आज नई संसद भवन के बाहर खाप पंचायत आयोजित की जाएगी।
इस आयोजन में किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई लोग पहुंचेंगे। धरना दे रहे पहलवान बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।मालूम हो कि बीते शनिवार को देर रात पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सरकार हम पर दबाव बना रही है। महापंचायत न की जाए, हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि वे पीछे नहीं हटने वाले हैं। उन्होंने कहा, हम इनके दबाव में नहीं आएंगे।

Wrestlers Protest: बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात

Wrestlers Protest: इसी बीच सर्व खाप महापंचायत के समूह दिल्ली में जंतर मंतर पर विरोध कर रही महिला पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं। खाप पंचायतों के ग्रुप को हरियाणा बॉर्डर पर रोका गया। रोहतक, जींद, अंबाला में माहौल गरम है।
पहलवानों का समर्थन करने वाले विभिन्न राज्यों की खाप पंचायतों ने नई संसद में महिला महापंचायत बुलाने का ऐलाना किया है। हरियाणा से आने वाले लोग नई दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था ने बिगड़े इसके लिए व्‍यवस्‍था की गई है।

Wrestlers Protest: जाम में कई लोग फंसे

Wrestlers Protest: इसी बीच सोनीपत से लेकर अंबाला पुलिस ने बॉर्डर पर पत्थर रखकर रास्‍ता बंद कर दिया है।इसके अलावा वाटर कैनन, बज्रवाहन और एंबुलेंस भी तैयार की गई है।ऐसे में बॉर्डर पर जाम में कई लोग घंटों से फंसे हुए हैं। अंबाला में मामला बड़ा हो सकता है। यहां के मंजी साहिब गुरुद्वारा साहिब के समाने बहुत भारी बैरिकेडिंग की गई है। सैकड़ों की संख्या में पुलिस तैनात है। इस गुरुद्वारा साहिब में पंजाब से आया महिलाओं का जत्था रुका हुआ है। हरियाणा में सारी रात गिरफ्तारियां चलीं हैं। कई नेता हिरासत में लिए गए हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here