Wisden मैग्जीन ने भारत की सर्वकालिक वनडे इंटरनेशनल टीम का चयन किया है। इस टीम में भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कप्तानी नहीं सौंपी गई है। विजडन की इंडिया की टीम में एमएस धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया गया। इस टीम का कप्तान भारत के महान खिलाड़ी कपिल देव को चुना गया।
Wisden ने जारी की इंडिया की ऑल टाइम इलेवन वनडे टीम
Wisden ने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा के साथ सचिन तेंदुलकर को सलामी बल्लेबाज के रूप रखा गया। नंबर तीन पर सौरव गांगुली को रखा गया है। जबकि नंबर चार पर रन मशीन कोहली को रखा गया है। बल्लेबाजी क्रम में पांचवें नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का नाम है, जिन्होंने देश को कई दर्जन मैच मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए जिताए है। वहीं छठे नंबर पर धोनी को रखा गया हैं।
विजडन इंडिया ने इंडिया की ऑल-टॉइम वनडे टीम के कप्तान के रूप में कपिल देव को चुना है, जिन्होंने देश को 1983 में पहला वर्ल्ड कप दिलाया था। कपिल देव को इस टीम में सातवें नंबर पर रखा गया हैं। जबकि स्पिनर को तौर पर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जहीर खान और जवागल श्रीनाथ को चुना है।
Wisden’s all-time India ODI XI
1. रोहित शर्मा – 9205 रन और 29 शतक
2. सचिन तेंदुलकर -18426 रन और 49 शतक
3. सौरव गांगुली – 11221 रन और 22 शतक
4. विराट कोहली – 12293 रन और 43 शतक
5. युवराज सिंह – 8609 रन और 14 शतक (110 विकेट)
6. एमएस धोनी (विकेटकीपर) – 10599 रन और 9 शतक
7. कपिल देव (कप्तान) – 3783 रन और 1 शतक (253 विकेट)
8. हरभजन सिंह – 265 विकेट
9. जहीर खान – 269 विकेट
10. अनिल कुंबले – 334 विकेट
11. जवागल श्रीनाथ – 315 विकेट
संबंधित खबरें:
Ahmedabad Titans होगा आईपीएल में नई फ्रेंचाइजी का नाम, IPL 2022 के लिए 10 टीमों के नाम का हुआ ऐलान