श्रीलंका टूर में ODI सीरीज नहीं खेलेंगे KOHLI-BUMRAH ! इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

0
18

IND VS SL ODI SERIES : जिम्बाब्वे को टी20 सीरीज में 4-1 से पटखनी देने के बाद भारतीय टीम अब श्रीलंका पर चढ़ाई के लिए तैयार है। श्रीलंका टूर में भारतीय टीम पहले 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके बाद अगस्त के महीने में ओडीआई मुकाबले भी खेले जाएंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं। ऐसे में, ये तीनों अब सिर्फ ओडीआई और टेस्ट में ही नजर आएंगे। बात करें अगर आगामी ओडीआई सीरीज (IND VD SL, 3 ODI) की तो टी20 वर्ल्ड कप में अहम योगदान देने वाले स्टार खिलाड़ी जैसे, जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और विराट कोहली शायद इस वनडे सीरीज का हिस्सा ना हों। बीसीसीआई ने कोहली और बुमराह को श्रीलंका टूर के लिस्ट रेस्ट दिया है, वहीं हार्दिक निजि कारणों के चलते सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, नए हेड कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को सीरीज खेलेने की सलाह दी है। ऐसे में, इनकी जगह दो अन्य धुरंधर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है। जिनमें से एक ने तो भारतीय वनडे टीम की कप्तानी भी की है। आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कैसा होगा भारतीय स्क्वाड।

केएल राहुल का होगा कमबैक !

टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा ना रहने के बाद केएल राहुल की एक बार फिर ब्लू जर्सी में वापसी हो सकती है। वनडे में रोहित का बतौर कप्तान खेला जाना लगभग तय है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि 2025 चैम्पियन ट्रॉफी में रोहित ही कप्तान होंगे। वनडे में रोहित और केएल की जोड़ी ने बीते कुछ वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में, टीम मैनेजमेंट इन दोनों को सलामी बल्लेबाजों के तौर पर टीम में शामिल करने पर जरूर विचार करेगी।

इसके अलावा, केएल राहुल के कप्तान बनने की भी खबरें सुर्खियों में छाई हुई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा इस ओडीआई सीरीज से रेस्ट लेते हैं तो टीम की कामन केएल के कंधों पर डाली जा सकती है। ऐसा पहली बार नहीं होगा जब केएल टीम का नेतृत्व करेंगे इससे पहले भी वह 12 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं। जिसमें से टीम इंडिया को 8 मैच में जीत, और 4 में हार हासिल हुई। बतौर कप्तान केएल राहुल का विनिंग पेरसेंटेज 66.66 है। माना तो यह भी जा रहा कि अगर रोहित सीरीज खेलेंगे तो केएल उप-कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

श्रेयस की ODI में वापसी तय !

विराट की गैर मौजूदगी में श्रेयस अय्यर के वापसी के चांस और अधिक बढ़ जाएंगे। वनडे वर्ल्ड कप में श्रेयस का बल्ला जमकर गरजा था। हालांकि, अभी श्रीलंका टूर के लिए वनडे स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है। टीम का चयन नवनिर्वाचित हेड कोच गौतम गंभीर और बीसीसीआई सेलेक्शन कमिटी तय करेगी।

बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच ओडीआई सीरीज 2 अगस्त, 2024 से 7 अगस्त, 2024 के बीच खेली जाएगी।

IND VS SL ODI SERIES TEAM INDIA SQUAD : श्रीलंका टूर के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जड़ेजा/तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे/रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें: IND VS SL T20I सीरीज के लिए हार्दिक को नहीं मिलेगी कप्तानी, आज होगा स्क्वाड का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here