Who is Aniket Verma: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को एक ऐसा खिलाड़ी मिला है, जिसने अपने दमदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है—अनिकेत वर्मा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इस 23 वर्षीय बल्लेबाज़ ने अपनी पारी से सभी को प्रभावित कर दिया। जिसके बाद इनका नाम देशभर में सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन है हैदराबाद का ये यंग हिटर जो बेबाकी से कर रहा है हर मैच में बल्लेबाजी।
SRH ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए जब 163 रन बनाए, तो इस स्कोर का सबसे बड़ा योगदान अनिकेत वर्मा की 74 रन (41 गेंद) की ताबड़तोड़ पारी का रहा। उन्होंने 6 छक्के और 5 चौके लगाते हुए न सिर्फ रन बनाए, बल्कि टीम को दबाव की स्थिति से उबार भी लिया।
टीम के स्टार्स फेल, अनिकेत बना संकटमोचक
जहां टीम के दिग्गज हिटर्स—अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन—दिल्ली के गेंदबाज़ों के आगे जल्दी पवेलियन लौट गए, वहीं अनिकेत ने मोर्चा संभाला और 180 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए एक परिपक्व अर्धशतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। बता दें कि अनिकेत से पहले खेल रहे ये सभी खिलाड़ी क्रमशः 01, 22, 02 और 32 के निजि स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, क्लासेन ने अनिकेत के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी बनाई।
अनिकेत जब 16 वें ओवर में चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंद आउट हुए (तब टीम का स्कोर 148/8, 15.5 ओवर) तो दिल्ली की सांस में सांस आई। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बचे हुए बल्लेबाज 4 ओवेरों में केवल 15 रन ही जोड़ सके। जिससे अनिकेत के विकेट की अहमियत मालूम पड़ती है।
लखनऊ के खिलाफ भी किया था कमाल
यह पहली बार नहीं था जब अनिकेत ने अपने बल्ले से टीम को संकट से उबारा हो। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ भी उन्होंने 13 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर SRH को 190/9 तक पहुंचाया था। उस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 276.92 रहा।
झांसी से हैदराबाद तक का सफर
अनिकेत वर्मा का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ, लेकिन उन्होंने अधिकतर क्रिकेट मध्य प्रदेश में खेला। उन्होंने घरेलू स्तर पर सिर्फ एक टी20 मैच खेला था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू मैच में शून्य पर आउट हो गए थे। मगर SRH स्काउट्स की नजर उनकी प्रतिभा पर पड़ी।
मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग से मिली पहचान
मध्य प्रदेश प्रेमियर लीग (MPL) भोपाल लेपर्ड्स के लिए खेलते हुए अनिकेत ने छह मैचों में 273 रन बनाए। इसमें एक विस्फोटक पारी में उन्होंने 41 गेंदों में 123 रन ठोके थे, जिसमें 13 छक्के शामिल थे। इसके अलावा, अंडर-23 लेवल पर भी इस धाकड़ बल्लेबाज ने कर्नाटक टीम के खिलाफ 75 गेंदों पर 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी।
संघर्ष से प्रेरणा तक
अनिकेत की कहानी सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने तीन साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया, जिसके बाद उनके चाचा अमित वर्मा ने उनकी परवरिश की और आज वे IPL में अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
अनिकेत वर्मा की कहानी संघर्ष, मेहनत और मौके की सही पहचान का उदाहरण है। उनकी लगातार दो मैचों में धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने उन्हें IPL 2025 का ब्रेकआउट स्टार बना दिया है।