एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा। इस बार चूंकि अगले साल टी-20 वर्ल्ड कप आयोजित होना है, इसलिए एशिया कप का यह संस्करण टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। गौरतलब है कि पिछला एशिया कप 2023 में हुआ था, जो वनडे फॉर्मेट में खेला गया था और टीम इंडिया ने उसे जीतकर खिताब अपने नाम किया था। इस मौके पर आइए जानें कि पिछली बार एशिया कप कब टी-20 फॉर्मेट में हुआ था और उस दौरान भारतीय टीम का सफर कैसा रहा था।
2022 में खेला गया था आखिरी टी-20 एशिया कप
अब तक एशिया कप दो बार टी-20 प्रारूप में हो चुका है — पहला 2016 में और दूसरा 2022 में। 2016 में जहां टीम इंडिया विजेता बनी थी, वहीं 2022 में उसे निराशा हाथ लगी थी। 2022 के टूर्नामेंट में भारत फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाया था। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से और हांगकांग को 40 रनों से हराया था, जिससे उसका शुरुआती प्रदर्शन शानदार रहा।
सुपर-4 में नहीं चला टीम इंडिया का जादू
हालांकि ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ने के बाद सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन कमजोर रहा। पहले मुकाबले में भारत को पाकिस्तान से 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी, फिर श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 101 रनों से बड़ी जीत हासिल की, लेकिन तीन में से सिर्फ एक मैच जीतने के चलते वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहा और फाइनल में जगह नहीं बना सका।
श्रीलंका बना था चैंपियन
2022 के इस एशिया कप का खिताबी मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 147 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा किया।