स्मृति मंधना (Smriti Mandhana) पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test Match) में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बन गई है। Australia के करारा ओवल में मल्टी फॉर्मेट सीरीज़ का पहला और एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट भारतीय टीम के लिए खास भी है। और एक नया इतिहास भी India Women Team पहली बार डे-नाइट मैच खेल रही है। और पहले ही मैच में स्मृति मांधना ने इतिहास रच दिया है।
शतक लगाने के बाद जब स्मृति मंधना ने दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए बल्ले को हवा में उठाया तो उनकी जुल्फें उनके चेहरे पर आ गयी। इसी बीच मंधाना की साथी खिलाड़ी हरलीन देओल (Harleen Deol) भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं
इसको देखते हुए उसकी साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने मस्का लगाते हुए फ़ोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा एलेक्सा ये गाना प्ले करो- ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’
हरलीन के इस कमेंट के बाद स्मृति ने शरमाते हुए जवाब दिया एलेक्सा प्लीज हरलीन को म्यूट कर दो। उसके बाद स्मृति ने मजेदार इमोजी भी लगाई।
हरलीन और स्मृति में काफी अच्छी दोस्ती है। दोनों बहुत समय एक दूसरे के साथ बिताती है। फिलहाल हरलीन इस टेस्ट का हिस्सा नहीं है पर एकदिवसीय की नियमित खिलाड़ी है।
यह भी पढ़ें: Smriti Mandhana ने रचा इतिहास, पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर