India और South Africa के बीच खेले जा रही दूसरे टेस्ट मुकाबले में Virat Kohli चोट के कारण बाहर हो गए हैं। कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल ने टॉस के दौरान बताया कि पीठ में तकलीफ के चलते कोहली दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। वह जल्द ही ठीक होकर तीसरे टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं। अगर विराट अगला टेस्ट खेलते हैं तो वो अपना 99वां टेस्ट मैच खेलेंगे। फिलहाल विराट को अपना 100वां टेस्ट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
विराट ने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं अगर कोहली आज खेल रहे होते तो यह उनका 99वां टेस्ट मैच होता और सीरीज का आखिरी टेस्ट उनका 100वां टेस्ट होता। अब साफ हो गया है कि इस सीरीज में उनका 100 टेस्ट पूरा नहीं होगा। विराट को अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए अब एक महीने से ज्यादा का इंतजार करना पड़ेगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में खेला जाएगा।
Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे 100वां टेस्ट
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट अब अपना 100वां टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे। साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मुकाबले में भी खेले जाएंगे। इस सीरीज के बाद श्रीलंका भारत का दौरा करेगी। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 25 फरवरी से 1 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 5 मार्च से 9 मार्च तक मोहाली में होगा। कोहली अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हैं तो सीरीज का पहला मैच कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।
संबंधित खबरें:
IND vs SA: Virat Kohli के बिना उतरी भारतीय टीम, KL Rahul ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी