Virat Kohli Retirement: विराट ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, शतकों की रेस में इन शतकवीरों से रह गए पीछे, जानें टॉप-5 में कौन-कौन शामिल

0
3

Virat Kohli Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। क्रिकेट के सबसे क्लासिक फॉर्मेट में 123 टेस्ट मैच खेलने वाले विराट कोहली ने 30 शतक जड़े और कुल 9230 रन बनाए। 46.85 की औसत से खेली गई उनकी यह यात्रा अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा।

विराट कोहली टॉप-5 टेस्ट शतकवीरों में चौथे स्थान पर

कोहली अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। उनसे ऊपर हैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर। आइए डालते हैं एक नजर भारत के टॉप-5 टेस्ट शतकवीरों पर:

1. सचिन तेंदुलकर – 51 शतक

  • मैच: 200
  • रन: 15,921
  • औसत: 53.78
  • टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी (विश्व रिकॉर्ड)

2. राहुल द्रविड़ – 36 शतक

  • मैच: 163
  • रन: 13,265
  • औसत: 52.63
  • ‘द वॉल’ के नाम से मशहूर द्रविड़ तकनीक और स्थिरता के प्रतीक रहे।

3. सुनील गावस्कर – 34 शतक

  • मैच: 125
  • रन: 10,122
  • औसत: 51.12
  • भारत के पहले महान टेस्ट बल्लेबाज़, जिन्होंने वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया में भी रन बनाए।

4. विराट कोहली – 30 शतक

  • मैच: 123
  • रन: 9230
  • औसत: 46.85
  • आधुनिक क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली कप्तानों में से एक।

5. वीरेंद्र सहवाग – 23 शतक

  • मैच: 103
  • रन: 8503
  • औसत: 49.34
  • टेस्ट में दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज।

कोहली की विदाई, एक युग का अंत

विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट से जाना एक युग का अंत है। उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई — खासकर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीत, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन और भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण को खड़ा करना उनके कप्तानी कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियां रहीं।