Vikas Thakur: मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग कितनी थी, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अब उनका नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 तक पहुंच चुका है। दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 गेम्स का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में किया जा रहा है। जहां टूर्नामेंट के पांचवें दिन वेटलिफ्टर विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीत लिया। जिसके बाद विकास ने सिद्धू मुसेवाला के अंदाज में थाई पर हाथ मारके जश्न मनाया। आपको बता दें कि विकास सिद्धू मूसेवाला के काफी बड़े फैन थे। वेटलिफ्टर विकास ठाकुर बहुत पहले से सिद्धू मूसेवाला के गीत सुनते आ रहे हैं।
गोली मारकर कर दी गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि इसी साल 22 मई को गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से विकास इतने आहत हुए थे कि उन्होंने 2 दिन बाद तक खाना नहीं खाया था। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि दी थी। विकास बताया कि वो कभी सिद्धू मूसेवाला से मिले नहीं थे लेकिन उनके गीत हमेशा उनके साथ रहेंगे और प्रेरणा देते रहेंगे।

बता दें कि वेटलिफ्टर विकास ठाकुर हिमाचल के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स तक का सफर मूसेवाला के गाने सुनकर ही किया। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘पंजाबी थप्पी सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि थी। मैं उनसे कभी मिला नहीं, लेकिन उनके गीत हमेशा मेरे साथ रहेंगे और प्रेरणा देते रहेंगे। मैं हमेशा उनका बड़ा फैन रहा हूं। यहां आने तक मैंने उनके ही गाने सुने थे। उनकी हत्या के बाद मैंने दो दिन तक खाना नहीं खाया था।
संबंधित खबरें…