Vijay Hazare Trophy: अभिषेक शर्मा ने रन बनाए, विकेट चटकाए…फिर भी मैच जीत ना सकी टीम; उत्तराखंड ने पंजाब को 5 विकेट से हराया

0
0

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में जयपुर में खेले गए लिस्ट-ए मुकाबले में उत्तराखंड ने पंजाब को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दिया, लेकिन उनका ऑलराउंड प्रदर्शन टीम को हार से नहीं बचा सका।

टॉस जीतकर पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में पंजाब ने तेज रफ्तार से रन बटोरे। अभिषेक शर्मा और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 6 ओवरों में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा दिया। हालांकि, प्रभसिमरन सिंह 28 रन बनाकर आउट हो गए और कुछ ही देर बाद कप्तान अभिषेक शर्मा भी 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

मध्यक्रम में पंजाब की पारी को सलिल अरोड़ा ने संभाला और उन्होंने 65 रनों की अहम पारी खेली। निचले क्रम में आठवें नंबर पर उतरे कृष भगत ने 51 रन बनाकर टीम के स्कोर को मजबूती दी। इन पारियों के बावजूद पंजाब की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बाद 269 रन ही बना सकी।

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान कुणाल चंदेला ने हालात को पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। चंदेला के अलावा शाश्वत डांगवाल ने भी 51 रनों की उपयोगी अर्धशतकीय पारी खेली, जिससे उत्तराखंड की रनचेज़ आसान होती चली गई।

गेंदबाजी में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी असर छोड़ा। उन्होंने 9 ओवरों में 2 विकेट लिए और 4.33 की इकॉनमी से गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने पहले उत्तराखंड के कप्तान कुणाल चंदेला और फिर बल्लेबाज हर्ष राणा को आउट किया, लेकिन उनके विकेट भी मैच का पासा पलट नहीं सके।

आखिरकार उत्तराखंड ने 48वें ओवर में 5 विकेट खोकर (14 गेंद रहते) लक्ष्य हासिल कर लिया। यह मौजूदा टूर्नामेंट में उत्तराखंड की पहली जीत है, जबकि इससे पहले उसे लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस हार के साथ पंजाब को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी पहली शिकस्त झेलनी पड़ी।