Vijay Hazare Trophy: कोहली और रोहित का अगला मुकाबला कब? यहां देखें मुंबई और दिल्ली का मैच शेड्यूल

0
0

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है। टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेलकर यह साफ कर दिया कि घरेलू क्रिकेट में भी उनका दबदबा बरकरार है। विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार 131 रन की पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा ने सिक्किम के खिलाफ 155 रनों की विस्फोटक पारी से धमाल मचाया था। इसके बाद विराट ने अपने दूसरे मुकाबले (DEL vs GUJ) में भी 77 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई, हालांकि रोहित शर्मा दूसरे मैच (MUM vs UTK) में बड़ा योगदान नहीं दे सके।

अब फैन्स के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली और रोहित अगला मैच कब खेलेंगे? हालांकि यह भी साफ कर देना जरूरी है कि बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर दोनों खिलाड़ियों के अगले मैच में खेलने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शेड्यूल के मुताबिक दोनों की टीमें मैदान में उतरने वाली हैं।

कोहली और रोहित का अगला मुकाबला कब?

विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड के मुकाबले 29 दिसंबर (सोमवार) को खेले जाएंगे। बताते चलें कि मुंबई ग्रुप C में और दिल्ली की टीम ग्रुप D में है। दोनों टीमें फिलहाल अपने-अपने ग्रुप में शानदार प्रदर्शन करते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर बनी हुई हैं।

1. दिल्ली (विराट कोहली) का अगला मैच

29 दिसंबर: दिल्ली बनाम सौराष्ट्र | स्थान: केएससीए क्रिकेट ग्राउंड 2, अलूर, कर्नाटक

2.मुंबई (रोहित शर्मा) का अगला मैच

26 दिसंबर: मुंबई बनाम छत्तीसगढ़ | स्थान: जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर, राजस्थान

दिल्ली और मुंबई की टीम संयोजन : स्टार खिलाड़ियों से भरपूर

दिल्ली की टीम में विराट कोहली के अलावा कप्तान ऋषभ पंत, उपकप्तान आयुष बडोनी, नितीश राणा, ईशांत शर्मा और नवदीप सैनी जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं। वहीं मुंबई की टीम की कमान शार्दुल ठाकुर के हाथों में है, जिसमें रोहित शर्मा के साथ सरफराज खान, मुशीर खान, तनुष कोटियन और शम्स मुलानी जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।

कुल मिलाकर, विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली और रोहित की मौजूदगी ने टूर्नामेंट का रोमांच कई गुना बढ़ा दिया है। अब फैन्स की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या क्रिकेट ये दोनों सुपरस्टार अगले मुकाबलों में भी मैदान पर उतरकर अपने बल्ले से जलवा बिखेरेंगे या नहीं।