Vaibhav Suryavanshi: बिहार क्रिकेट टीम ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 के लिए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। महज़ 14 वर्षीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि अनुभवी खिलाड़ी सकीबुल गनी टीम की कमान संभालेंगे। बिहार की टीम प्लेट लीग के अपने पहले मुकाबले में 15 अक्टूबर से मोइन-उल-हक स्टेडियम, पटना में अरुणाचल प्रदेश से भिड़ेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार देर रात टीम की घोषणा की।
पिछले रणजी सीजन में कोई भी मैच नहीं जीत पाने के कारण बिहार इस बार प्लेट लीग में खेल रहा है। हालांकि, टीम प्रबंधन ने इस सत्र को नए सिरे से शुरुआत मानते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर ज़ोर दिया है।
वैभव सूर्यवंशी — बिहार का उभरता सितारा
वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बहुत कम उम्र में बना ली है। उन्होंने साल 2023-24 में 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इसके बाद वे मात्र 13 वर्ष की उम्र में आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ा, जो न केवल आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था बल्कि पुरुष टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा शतक बनाने का सबसे कम उम्र का विश्व रिकॉर्ड भी बन गया।
सूर्यवंशी ने भारत अंडर-19 टीम के साथ इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। माना जा रहा है कि वे इस सत्र में बिहार के लिए पूरा रणजी सीजन नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे अगले साल जिम्बाब्वे और नामीबिया में होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चयन की दौड़ में शामिल हैं।
बिहार रणजी टीम (2025-26)
पीयूष कुमार सिंह, भाष्कर दुबे, सकीबुल गनी (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी (उपकप्तान), अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।