फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक एक दिन पहले इस राज का खुलासा हो गया है कि 2026 में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किस देश में होगा और कौन-सा देश इसकी मेजबानी करेगा। दरअसल,  2026 में इसकी मेजबानी एक देश  नहीं, बल्कि तीन-तीन देश एक साथ करेंगे। फुटबॉल वर्ल्डकप 2026 की मेजबानी  अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको करेंगे।

मॉस्को में बुधवार को आयोजित एक ऐतिहासिक वोटिंग में कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका की ‘संयुक्त बोली’ ने 2026 फीफा विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करने का अधिकार हासिल कर लिया।

फुटबॉल वर्ल्डकप 2026 की मेजबानी के लिए मोरक्को ने भी दावेदारी पेश की थी। बुधवार को मॉस्को में आयोजित हुई फीफा की एक विशेष बैठक के दौरान चार संभावित मेजबान देशों को छोड़कर फीफा के प्रत्येक सदस्य देश ने वोट डाला। इस वोटिंग में ‘यूनाइटेड बिड’ के पक्ष में 134 वोट पड़े, जबकि मोरक्को के पक्ष में महज 65 वोट ही पड़े।

आपको  बता दें कि मेक्सिको ने पहले साल 1970 और 1986 में वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी, जबकि अमेरिका ने 1994 में टूर्नामेंट का आयोजन किया था। कनाडा ने 2015 में महिला विश्व कप की मेजबानी की थी। ये पहला मौका होगा, जब कनाडा में भी पुरुषों के विश्व कप मैच खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि 2026 में होने वाला वर्ल्ड कप में 48 टीमें भाग लेंगी।