खेलों के महाकुंभ ओंलिंपिक में चौथा दिन भारतीय टीम के लिए मिक्स मैच रहा। मंगलावर यानी की आज टीमों को जी तोड़ मेहनत करनी है। निशानेबाजी, हॉकी टेबल टेनिस और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे। यही से मेडल की राह खुलेगी।

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज-1 में इलावनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी हारकर क्वालीफिकेशन स्टेज-2 में जगह नहीं बना पाई। इससे भारतीय काफी निराश हैं। इलावनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी ने 626.5 स्कोर के साथ 12वें नंबर रही। वहीं अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी 623.8 स्कोर के साथ 18वें नंबर रही।

टोक्यो में भारतीय हॉकी टीम स्पेन को 3 0 से हराया

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना (69Kg) ने पहले बाउट में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले जर्मनी की मुक्केबाज नादीना के खिलाफ जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में अनुभवी लवलीना ने 3-2 से जीत कर अंतिम 8 अपनी जगह फिक्स कर ली है। लवलीन मेडल से कुछ ही कमद दूर हैं। उनसे देश को काफी उम्मीद है।

भारतीय बैडमिंटन में जीत के साथ खुशी की खबर सामने आई है। भारत के सात्विकसाईराज रेंकीरेड़ी और चिराग शेट्टी की डबल्स जोड़ी ने शानदार खेल दिखाते हुए ब्रिटेन की लेन और वेंडी की जोड़ी के खिलाफ जीत हासिल की। 21-17 और 21-19 से सात्विक और चिराग की जोड़ी ने यह मैच अपने नाम कर अगले पड़ाव के लिए जगह बना ली है।

टेबल टेनिस में शरत कमल अपना कमाल नहीं दिखा पाए। उन्हें चीनी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। पहले सेट में चीन के मा लॉन से 11-17 से हारे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल।

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने सीख लेते हुए स्पेन के खिलाफ जीत हासिल की। पहले मैच में न्यूजीलैंड को हराकर आगाज करने वाली टीम इंडिया की यह टोक्यो में दूसरी जीत है।

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पांचवां दिन भारत के लिए अहम

निशानेबाजी :

  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, क्वालीफिकेशन, सुबह 5:30 बजे, फाइनल : सुबह 8:07 बजे
  • खिलाड़ी : मनु भाकर और सौरभ चौधरी, यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा
  • 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज-1, सुबह 9:45 बजे, फाइनल : दोपहर 12:22 बजे
– खिलाड़ी : इलावनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार
  • अन्य –

टेबल टेनिस : पुरुष सिंगल्स, तीसरा दौर, सुबह 8:30 बजे

खिलाड़ी : अचंता शरत कमल

नौकायन :

-पुरुष, फुजीसावा, सुबह 8:45 बजे

  • खिलाड़ी : विष्णु सरवनन
  • इनोशिमा, दोपहर 14:50 बजे
– खिलाड़ी : गणपति केलापंडा चेंगप्पा, वरुण ठक्कर

बैडमिंटन: पुरुष डबल्स-सुबह 8:30 बजे

-खिलाड़ी : सात्विकसाईराज रेंकीरेड़ी/चिराग शेट्टी

मुक्केबाजी : महिला, अंतिम-16, सुबह 10:57 बजे

खिलाड़ी : लवलीना बोरगेहन

हाकी : पुरुष टीम, पूल-ए, सुबह 6:30 बजे

यह भी पढ़ें:

राज कुंद्रा पर शिल्पा शेट्टी का फूटा गुस्सा, कहा- तुमने परिवार पर लगा दिया धब्बा, नहीं मिलेगा अब काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here