Team India को जून में Ireland का दौरा करना है। इस दौरे पर दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मुकाबला 26 जून को और दूसरा मुकाबला 28 जून को खेला जाएगा। भारत को जून में इंग्लैंड का भी दौरा करना है। वहां भारतीय टीम को एक टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में भारत की दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड के लिए रवाना होगी।
Team India का आयरलैंड दौरा जून में
भारत की दूसरे दर्जे की टीम इससे पहले श्रीलंका का दौरा किया था, उसी तरह भारत की दूसरे दर्जे की टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। जून 2022 के आखिरी में ये दो मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। उस समय भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में एकमात्र (जो 2021 की सीरीज का बाकी है) की तैयारी करेगी। ये मुकाबला एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा।
![Team India](https://apnnews.in/wp-content/uploads/2022/03/IND-VS-IRE-e1646209241259.jpg)
भारत की लिए यह दौरा कुछ खिलाड़ियों को लिए अच्छा साबित हो सकता है। सीमित ओवरों की टीम को कुछ खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों का मौका मिलेगा। जबकि कुछ खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई आजमा सकती है, जो कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए रिजर्व के तौर पर देखे जाएं। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। इसके पीछे का कारण ये है कि एक जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ऐसे में भारत की प्रमुख टीम रेड बॉल की तैयारियों में जुटे होंगे। इंग्लैंड का खिलाफ खेले जाने वाला एकमात्र टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से अहम है। ऐसे में आयरलैंड के दौरे पर भारत की दूसरी टीम ही जाएगी। जिसका नेतृत्व शिखर धवन करते दिखाई दे सकते हैं।
संबंधित खबरें