Team India दूसरे टेस्ट मैच के लिए बैंगलोर पहुंच गई है। भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट होगा। जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय टीम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 12 मार्च से अपना दूसरा टेस्ट खेलेंगे। पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पारी और 222 रनों से हराया, उसके बाद खिलाड़ियों ने पिंक बॉल टेस्ट के लिए अभ्यास की।
Team India का बैंगलोर में डे-नाइट टेस्ट

भारत ने इससे पहले बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेला है। जहां पर सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश की टीम को पारी और 46 रनों से मात दी थी। पिछले साल इंग्लैंड को खिलाफ हुए पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, आर अश्विन, सौरभ कुमार, मो. सिराज, उमेश यादव, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अक्षर पटेल
संबंधित खबरें