Team India और West Indies के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के केएल राहुल और अक्षर पटेल को बाहर किया गया है। इन दोनों के जगह टीम में ऋतुराज और दीपक हुड्डा को चुना है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि राहुल के मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण और अक्षर पटेल कोरोना वायरस से उबरने के बाद अपने रिहैबिलिएटेशन के अंतिम चरण में होने के कारण टी-20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे।
Team India में दो बदलाव

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 16, 18 और 20 फरवरी को तीनों टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले जांएगे। यह सीरीज भी बिना दर्शकों के खेला जाएगा। सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।
भारत की टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बश्निोई, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा।
संबंधित खबरें: