T20 World Cup Update: शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला गया। यह मैच सेमीफाइनल की नजर से बहुत निर्णायक था। मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को जीत के लिए 142 रनों का टारगेट दिया था। वहीं, 6 विकेट के नुकसान पर इंग्लैंड ने 4 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया। श्रीलंका के हारते ही जहां एक तरफ इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए अपना जगह फाइनल कर लिया, वहीं दूसरी ओर पिछले बार की टी20 विश्व कप विजेता और मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

T20 World Cup Update: ग्रुप-1 की ओर से इंग्लैंड और न्यूजीलैंड पहुंचे सेमीफाइनल में
बता दें कि शनिवार को श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर ली है। एक समय में इंग्लैंड के विकेट ऐसे गिर रहे थे जैसे लगा कि मैच श्रीलंका के हाथ में जा सकता है। लेकिन, इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने गिरती हुई पारी को संभाला और 42 रनों का जिताऊ अपनी पारी खेली। स्टोक्स के पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी ओवर में जाकर श्रीलंका पर जीत हासिल की। आपको बता दें कि ग्रुप-1 से पहले ही न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुका है। अब दूसरी टीम के रूप में इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर गई है।

इस दिन होगा सेमीफाइनल का मुकाबला
बता दें कि ग्रुप-1 की ओर से सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दो टीम क्वालिफाई कर गई हैं, जिनमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं। इन दोनों का सेमीफाइनल का मुकाबला ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होने वाली टीमों से होगा। सेमीफाइनल का पहला मुकाबला 9 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ सिडनी में होगा। वहीं, इसका दूसरा मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से होगा।
यह भी पढ़ेंः
हिमालच में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM Modi, बोले-कांग्रेस दशकों तक तरसाओ, लटकाओ व भटकाओ की नीति…
Nawab Malik की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED को मिला संपत्ति जब्त करने का आदेश