T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलवर्न में खेला जाएगा।

0
189
T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने
T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में एक बड़ी खबर आयी है। एडिलेड में खेले गए रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को मात दे दी है। कमजोर टीम के रूप में जानी जाने वाली नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त दी है। इस बड़े उलटफेर के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप में सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है और इसी के साथ साउथ अफ्रीका बाहर हो गई है।

अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी। वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने
T20 World Cup

T20 World Cup: आज जिम्बाब्वे से भारत की भिड़ंत

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलवर्न में खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच आज ये मैच 1:30 बजे खेला जाएगा। बता दें कि इंडियन टीम अगर इस मैच में हारती भी है, तब भी वह सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया अभी 6 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप 2 में टॉप पर है। जबकि अफ्रीका टीम 5 अंक के साथ बाहर हो गई है।

बात करें बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की तो कुछ ही देर में यह मुकाबला खेला जाने वाला है। जिसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी। इन दोनों टीमों के पास अभी बराबर 4-4 अंक हैं। ऐसे में इन दोनों ही टीमों में से जो भी मैच जीतेगी। वह सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी।

T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने
T20 World Cup

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका की हार से बदला समीकरण

साउथ अफ्रीका एक बार फिर एक अहम मुकाबले में हार गई। एक बार फिर टीम अफ्रीका चोकर्स साबित हुई है। दरअसल, साउथ अफ्रीका को चोकर्स कहा जाता है। टीम के साथ कई बार ऐसा हुआ है कि जब वह अहम मैचों में करारी मात झेलती है। साथ अफ्रीका के साथ ऐसा सबसे पहले साल 1992 के विश्व कप में हुआ। तब से साउथ अफ्रीका के सिर से ये दाग मिल नहीं पाया है।

साल 2022 के वर्ल्ड कप में अफ्रीका के पास मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने का शानदार मौका था। उनके सामने कमजोर टीम नीदरलैंड्स थी, लेकिन अफ्रीका ने अक बार फिर ये मौका अपने हाथ से गंवा दिया। नीदरलैंड्स के खिलाफ इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी चुनी थी।

T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत; आज जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला, जानें क्या है इस मैच के मायने
T20 World Cup

नीदरललैड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए कॉलिन एकरमेन ने 26 बॉल पर ताबड़तोड़ 41 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें प्लेयरर ऑफ द मैच चुना गया। इनके अलावा स्टीफन मेबर्ग ने 37 और टॉम कूपर ने 35 रन बनाए।

इसके बाद 159 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने शुरुआत काफी खराब की। बीच में टीम संभली थी, लेकिन आखिर में आकर एकदम लड़खड़ा गई। अफ्रीकी टीम ने 112 से 141 के बीच 8 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकल गए। अफ्रीकी टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी और 13 रनों से मैच गंवा दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा 25 रन रिली रोसो ने बनाए।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here