T20 World Cup: NZvAFG से पहले Amitabh Bachchan ने लिखा पोस्ट, कहा- नतीजा चाहे जो भी हो, हमने सबसे अधिक स्कोर बनाया है

0
401
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

T20 World Cup: अफगानिस्तान (Afganistan) और न्यूजीलैंड (NewZealand) के बीच आज दोपहर 3.30 बजे मैच होने वाला है। आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Mens T20 World Cup 2021) के 40वें मुकाबले में सात नवंबर यानी आज न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने है। यह मैच भारत के नजरिए से काफी खास माना जा रहा है। यहां पर अगर अफगानिस्तान की टीम मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) की अगुवाई में ब्लैक कैप्स को हरा देती है तो भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुल जाएगा।

Amitabh Bachchan का पोस्ट

मैच से पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट लिख भारतीय टीम को महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि NZvsAfg मैच का परिणाम जो भी हो। हमें याद रखना चाहिए कि भारतीय टीम ने अब सबसे अधिक स्कोर बनाया है।

बिग बी अमिताभ बच्चन ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा, FB 3118 – T20 ICC विश्व कप में कल के NZ बनाम AFG खेल के परिणाम चाहे जो भी हों.. इसे याद रखें .. हमने टूर्नामेंट में अब तक का उच्चतम स्कोर बनाया है; केएल राहुल ने बनाया सबसे तेज 50 ; और हमने विरोधी टीम को रिकॉर्ड 6+ ओवर में हरा दिया।

image 8

टीम इंडिया का सपना टूट सकता है

जाहिर है भारतीय टीम पर इस समय काफी दबाव है। टीम को खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान से इतिहास में पहली बार हार के बाद टीम को क्रिकेट फैंस खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अमिताभ बच्चन टीम के समर्थन में उतर आए हैं।

बता दें कि न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से पहले कीवी टीम पाकिस्तान के बाद अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। अगर वह आज के मुकाबले में जीतने में कामयाब होती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली ग्रुप B से दूसरी टीम हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा। देश में सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमी पड़ोसी देश अफगान टीम की जीत की दुआएं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup: New Zealand Vs Afghanistan मैच में Afghanistan की जीत के लिए India मांग रहा है दुआ, Twitter पर मीम्‍स की आई बाढ़…

T20 World Cup: India ने स्कॉटलैंड को बुरी तरह हराया, 6.3 ओवर में जीती भारतीय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here