T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा

0
323
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड

T20 World Cup 2022 Final Live Update: टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। वहीं, इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पहले ही ओवर में ओपनर एलेक्स हेल्स ने अपने विकेट गंवा दिए। हालांकि इस गिरती हुई पारी को बेन स्टोक्स ने संभाला। बीच में स्टोक्स धीरे-धीरे खेलते रहे। जब वे क्रीज पर टिक गए, तो शानदार अर्धशतकीय पारी उन्होंने खेला और टीम को 1 ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट से चैम्पियन बना दिया।

T20 World Cup 2022 Final Live Update
T20 World Cup 2022 Final Live Update

T20 World Cup 2022 Final Live Update:

  • इंग्लैंड ने पांच विकेट से जीता वर्ल्ड कप का फाइनल
  • 19वें ओवर के चौथे गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा चौका, पूरा किया अपना अर्धशतक
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने खेली यादगार पारी
T20 World Cup 2022 का चैम्पियन बना इंग्लैंड, बेन स्टोक्स ने खेली यादगार पारी
  • मोईल अली के बाद बल्लेबाजी करने आएं हैं लियाम लिंविंगस्टन
  • मोईन अली 13 गेंदों में 19 रन बनाकर हुए आउट।
  • 19वें ओवर के दूसरे गेंद पर मोईन अली हुए आउट।
  • 19वां ओवर कराने आएं हैं मोहम्मद वसीम
  • 18 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 131 रन
  • इंग्लैंड को जीत के लिए 14 गेंदों में चाहिए 8 रन।
  • 18वां ओवर कराने आएं हैं हारिश राऊफ
  • 17 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन
  • 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली ने जड़ा एक और चौका।
  • 17वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने जड़ा चौका।
  • 17वां ओवर कराने आएं हैं मोहम्मद वसीम।
  • 16 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन।
  • 16वें ओवर की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा छक्का।
  • 16वें ओवर की पांचवी गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा चौका।
  • 16वें ओवर के चौथे गेंद पर इंग्लैंड टीम का 100 रन पूरा।
  • 16वां ओवर कराने आएं हैं इख्तिखार अहमद।
  • अब पांच ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 41 रन।
  • 15 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 97 रन।
  • 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा कीमती चौका।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए 33 गेंदों पर चाहिए 46 रन।
  • 15वां ओवर कराने आएं हैं हारिस राऊफ
  • 14 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 89 रन।
  • बेन स्टोक्स 28 गेंदों पर 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • जीत के लिए इंग्लैंड को 40 गेंदों में 50 रन चाहिए।
  • 14वां ओवर कराने आएं हैं नसीम शाह
  • 13 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 87 रन।
  • हैरि के आउट हने के बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली।
  • इंग्लैंड का चौथा विकेट हैरि के रूप में गिरा, हैरि ब्रूक 23 गेंदों पर 20 रन बनाकर हुए आउट।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 45 गेंदों में 54 रन।
  • 13वां ओवर कराने आएं हैं शादाब खान।
  • 12 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 82 रन।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 53 में 59 रन।
  • 12वां ओवर कराने आएं हैं नसीम शाह
  • 11 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 79 रन।
  • 11वां ओवर कराने आएं हैं शादाब खान।
  • 10 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन।
  • 10वें ओवर के चौथे गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा चौका।
  • 9वें ओवर में शादाब खान ने दिए कुल 8 रन।
  • 10वां ओवर कराने आएं हैं मोहम्मद वसीम।
  • 9 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन।
  • नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स ने जड़ा चौका।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 70 गेंदों पर 75 रन।
  • 9वां ओवर कराने आएं हैं शादाब खान।
  • 8 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 61 रन।
  • आठवें ओवर में मोहम्मद वसीम ने लगातार फेंके 2 वाइड बॉल।
  • इंग्लैंड को जीत के लिए 76 गेंदों में चाहिए 80 रन।
  • 8वां ओवर कराने आएं हैं एम. वसीम।
  • इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 7 ओवर की समाप्ति पर 54 रन।
  • 7वां ओवर कराने आएं हैं शादाब खान।
  • 6 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 49 रन।
  • हैरि ने छठे ओवर के पांचवे गेंद पर जड़ा चौका।
  • जोस बटलर के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं हैरि चेरिंगटन ब्रूक।
  • जोस बटलर को हारिस राऊफ ने किया आउट
  • इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर हुए आइउट
  • 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं जोस बटलर
  • छठा ओवर कराने आएं हैं हारिस राऊफ
  • 5 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन।
  • 5वें ओवर की चौथे गेंद पर जोस बटलर ने जड़ा छक्का।
  • जोस बटलर ने वाइड बॉल पर जड़ा चौका, मिले कुल पांच रन।
  • 5वां ओवर कराने आएं हैं नसीम शाह
  • 4 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 32 रन।
  • फिलिप के बाद बल्लेबाजी करने आएं हैं बेन स्टोक्स
  • 9 गेंदों पर फिलिस साल्ट ने बनाएं 10 रन। हरिस रऊफ ने फिलिप को किया आउट
  • फिलिप साल्ट चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर हुए आउट।
  • फिलिप साल्ट ने चौथे ओवर की पहली गंद पर ही जड़ा चौका।
  • चौथा ओवर कराने आएं हैं हारिस रऊफ
  • 3 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन।
  • तीसरे ओवरे के तीसरे गद परररजोस बटलर ने जड़ा चौका।
  • तीसरा ओवर कराने आएं हैं शाहीन आफरीदी
  • 2 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन।
  • दूसरे ओवर के पांचवे गेंद पर फिलिप साल्ट ने जड़ा चौका।
  • दूसरे ओवर के तीसरे गेंद पर एक बार फिर से दोस बटलर ने जड़ा चौका।
  • दूसरे ओवर के दूसरे गेंद पर जोस बटलर ने जड़ा चौका
  • दूसरा ओवर कराने आएं हैं नसीम शाह
  • एलेक्स के बाद बल्लेबाजी करने आएं हैं फिलिप साल्ट
  • 1 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 7 रन।
  • पहले ओवर की अंतिम गेंद पर एलेक्स हेल्स हुए आउट
 एलेक्स हेल्स को शाहीन आफरीदी ने किया आउट
एलेक्स हेल्स को शाहीन आफरीदी ने किया आउट
  • गेंदबाजी कराने आएं हैं पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन आफरीदी
  • बैटिंग करने आएं हैं जोस बटलर और एलेक्स हेल्स

अब बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी आएंगे।

  • सैम कुर्रन ने 4 ओवर में झटके 3 विकेट।
  • जीतने के लिए इंग्लैंड को बनाने होंगे 138 रन।
  • अंतिम ओवर में क्रिस जार्डन ने एक विकेट लेकर पाकिस्तान को दिए 6 रन।
  • 20 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन
  • मोहम्मद वसीम के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आएं हैं हारिस रऊफ
  • 8 गेंदों में 4 रन बनाकर वसीम हुए आउट।
  • 19वें ओवर के तीसरे गेंद पर क्रिस जार्डन ने मोहम्मद वसीम को किया कैच आउट
  • पाकिस्तान का 8वां विकेट मोहम्मद वसीम के रूप में गिरा।
  • 20वां और आखिरी ओवर कराने आएं हैं क्रिस जॉर्डन।
  • 19 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन
  • मोहम्मद नवाज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आएं हैं शाहीन आफरीदी
  • 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर 7 गेंदों में 5 रन बनाकर मोहम्मद नवाज हुए आउट।
  • 19वां ओवर कराने आएं हैं सैम करन।
  • 18 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन
  • शादाब के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए हैं मो. वसीम
  • 18वें ओवर के दूसरे गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने शादाब खान को किया आउट।
  • 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए शादाब खान।
  • 18वां ओवर कराने आएं हैं क्रिस जार्डन।
  • 17 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन
  • शान मसूद के आउट होने पर बल्लेबाजी करने मो. नवाज आएं हैं।
  • 28 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए शान मसूद
  • 17वां ओवर कराने आएं हैं एस. कुर्रन
  • 16 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन
  • 16वें ओवर के दूसरे गेंद पर शादाब खान ने जड़ा चौका।
  • 16वां ओवर कराने आएं हैं बेन स्टोक्स
  • 15 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 106 रन।
  • 15वें ओवर के चौथे गेंद पर शान मसूद ने जड़ा चौका।
  • 15वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद पाकिस्तान का 100 रन पूरा।
  • 15वां ओवर कराने आएं हैं क्रिस जॉर्डन।
  • 14 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 98 रन।
  • 14वें ओवर के तीसरे गेंद पर शान मसूद ने जड़ा चौका।
  • 14वां ओवर कराने आएं हैं आदिल रशीद
  • 13 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन।
  • इफ्तिखार अहमद के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने शादाब खान आए हैं।
  • पाकिस्तान का चौथा विकेट इफ्तिखार अहमद के रूप में गिरा। इफ्तिखार जीरो रन बनाकर आउट हुए हैं।
  • 13वां ओवर कराने आएं है बेन स्टोक्स
  • 12वें ओवर में कप्तान बाबर का विकेट लेकर एक भी रन नहीं दिया आदिल रशीद ने।
  • 12 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन।
  • इफ्तिखार अहमद नए बल्लेहाज के रूप में आए हैं।
  • 28 गेंदों पर 32 रन बनाकर कप्तान बाबर आजम हुए आउट
कप्तान बाबर आजम को आउट करने के बाद आदिल रशीद।
कप्तान बाबर आजम को आउट करने के बाद आदिल रशीद।
  • 12वां ओवर कराने आएं हैं आदिल रशीद
  • 11 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 84 रन
  • 11वें ओवर के पांचवें गेंद पर शान मसूद ने जड़ा छक्का
  • 11वें ओवर के चौथे ओवर में शान समूद ने जड़ा चौका
  • 11वां ओवर कराने आएं हैं लियाम लिविंगस्टन
  • 10 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन
  • 25 गेंदो पर 29 रन बनाकर खेल रहे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम
  • 10वां ओवर कराने आए हैं आदिल रशीद
  • 9 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन
  • 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर बाबर आजम ने जड़ा चौका।
  • 9वां ओवर कराने आएं हैं क्रिस जॉर्डन
  • 8वें ओवर में एक विकेट लेकर आदिल रशीद ने दिए 5 रन।
  • 8 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 50 रन
  • मो. हारिस के आउट होने पर शान मसूद बल्लेबाजी करने आए।
  • 12 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाकर आठवें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए मो. हारिस
  • पाकिस्तान का दूसरा विकेट मो. हारिस के रूप में गिरा।
  • 8वां ओवर कराने आए हैं आदिल रशीद
  • 7 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 45 रन।
  • सातवां ओवर कराने आए हैं बी स्टोक्स
  • छठे ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 10 रन
  • 6 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 39 रन
  • छठे ओवर के दूसरे गेंद पर बाबर आजम ने जड़ा चौका
  • पांचवे ओवर में एक विकेट के नुकसान पर पाकिस्तान ने बनाए सिर्फ 1 रन
  • छठा ओवर कराने आएं है सी वोक्स
  • 5 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन
  • मो. रिजवान के आउट होने पर आए हैं मोहम्मद हारिस
  • पाकिस्तान का पहला विकेट मो. रिजवान के रूप में गिरा। मो. रिजवान 15 रन बनाकर एस. कुर्रन के गेंद पर आउट हो गए।
  • 5वां ओवर कराने आए हैं एस. कुर्रन
  • चौथे ओवर में पाकिस्तान ने बनाए 12 रन
  • 4 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 28 रन
  • चौथे ओवर की पहली गेंद पर मो. रिजवान ने जड़ा छक्का
  • चौथा ओवप कराने के लिए आए हैं सी. वोक्स
  • 3 ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर 16 रन
  • तीसरे ओवर को इंग्लैंड के गेंदबाज एस. कुर्रन कर रहा हैं।
  • दो ओवर की समाप्ति पर पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन।
  • पाकिस्तान की ओर ने बल्लेबाजी करने बाबर आजम और रिजवान आए हैं। इन दोनों ने मिलकर एक ओवर में 9 रन बनाए हैं।

T20 World Cup 2022 Final Live Update: टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित इस फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं, पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी कर रहा है। अब तक दोनों ही टीमों ने एक- एक बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। इस बार देखना यह होगा की कौन सी टीम इस कप पर दूसरी बार कब्जा कर पाती है। बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम और जोस बटलर की इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज कैसा प्रदर्शन करने वाली है, इसपर सबकी नजर टिकीं हुई है।

पेज का लाइव अपडेट समाप्त…

यह भी पढ़ेंः

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आज, पाकिस्तान और इंग्लैंड आमने-सामने, जानें पूरा शेड्यूल और समय

नहीं रहें ‘Mr. Natwarlal’ के डायेक्टर राकेश कुमार, अमिताभ बच्चन ने शेयर किया भावुक पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here