T20 World Cup 2022 Final: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आज यानी 13 नवंबर को खेला जाने वाला है। मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। अब तक दोनों ही टीमों ने एक- एक बार विश्व कप पर कब्जा जमाया है। इस बार देखना यह होगा की कौन सी टीम इस कप पर दूसरी बार कब्जा कर पाती है। बाबर आजम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम और जोस बटलर की इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज कैसा प्रदर्शन करने वाली है, इसपर सबकी नजर टिकी हुई है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आज रविवार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला है। लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि बारिश मैच में बाधा डाल सकती है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने आज मेलबर्न में बारिश की संभावना जताई है। बारिश फाइनल राउंड में खलल डाल सकती है।
T20 World Cup 2022 Final: इतिहास रच पाएंगे बाबर आजम?

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की टीम की बात करें तो इस साल पाकिस्तान का सफर बेहद रोमांचक रहा है। फाइनल तक पहुंचना उनके लिए इतना आसान नहीं रहा। इस बार का टी-20 वर्ल्ड कप किसी ‘ड्रामा’ से कम नहीं था। क्योंकि पाकिस्तान पहले ही हफ्ते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी। लेकिन भारत और जिम्बाब्वे के कारण पाकिस्तान टूर्नामेंट में बच गया। टूर्नामेंट के दूसरे हफ्ते में पाकिस्तान ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दिया। जिससे उसकी वर्ल्ड कप में वापसी हो गई। ।
जोस बटलर के कंधों पर इंग्लैंड की बड़ी पारी

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का दबदबा तो शुरू से ही देखा जाता रहा है। गुरुवार को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। ये हार इतनी खराब रही कि इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए फाइनल में प्रवेश किया। पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ के पास इंग्लैंड के जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स और मोइन अली को हराने के लिए पाकिस्तान को आज कड़ी महनत लगने वाली है।
संबंधित खबरें:
- धो डाला! भारत को रौंदकर फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड, जानें हार की सबसे बड़ी वजह
- IND vs ENG T20 World Cup Live Updates: फाइनल में पहुंची टीम इंग्लैंड, बटलर और हेल्स की जोड़ी ने खेली जबरदस्त पारी