Steve Smith Test Records: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जारी है, मुकाबले में पहली पारी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, दोनों की बल्लेबाजी एक साधारण। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जहां 152 रन पर सिमटी, वहीं जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 110 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में कप्तान स्टीव स्मिथ ने अभी तक बल्ले से तो कमाल नहीं किया लेकिन फील्डिंग में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है, जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
चौथे टेस्ट की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ जैक क्रॉली और बेन स्टोक्स के कैच लपके। इन दो कैच के साथ ही स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 212 कैच पूरे कर लिए और इस मामले में राहुल द्रविड़ (210 कैच) को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में शीर्ष स्थान पर फिलहाल जो रूट हैं, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 214 कैच दर्ज हैं। हो सकता है इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान स्मिथ अपने इस विपक्षी खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ कर नंबर एक का ताज अपने नाम कर लें.
स्टीव स्मिथ को दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है और वह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया की ताकत बने हुए हैं। फील्डिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। अब तक खेले गए 122 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 10,589 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 36 शतक और 44 अर्धशतक निकल चुके हैं।
एशेज के इस अहम मुकाबले में इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाजी और स्टीव स्मिथ की ऐतिहासिक उपलब्धि ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है।









