भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच में भारत ने आसानी से श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम अच्छे शुरुआत के बावजूद भी 43.2 ओवर में 216 रन पर आलआउट हो गई। भारत के स्पिनरों यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल और केदार जाधव ने अच्छी गेंदबाजी की और आपस में मिलकर कुल 8 विकेट बाटें।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर ऑउट हो गए। लेकिन उसके बाद से शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंकाई गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया और 21 ओवर पहले ही टीम को जीत दिला दिया। शिखर धवन ने टेस्ट सीरीज के फॉर्म को बरकरार रखते हुए यहां भी शतक ठोका और 132 रन बनाकर नाबाद रहे। 90 गेंदों के अपने इस पारी के दौरान शिखर धवन ने 20 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का रहा।
भारत और श्रीलंका के बीच हुए इस मैच की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हुई और मैच के दौरान घटे कुछ मजेदार पलों का ट्विटर यूजर्स ने अपने मजेदार कमेंट्स के साथ खूब शेयर किया।
आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही श्रीलंकाई बल्लेबाज चमारा कप्पुगेदरा ने इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें अपना पहला प्यार बताया था। आज के मैच में चमारा विराट कोहली के हाथों रन आउट हो गए और सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि विराट ने अपना बदला ले लिया। इसके अलावा रोहित शर्मा के अजीबो गरीब रन आउट होने पर भी ट्विटर यूजर्स ने खूब चटखारे लिए। एक यूजर ने रोहित शर्मा की रन आउट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा जब आपका बल्ला आपसे ज्यादा प्रतिभाशाली हो।
When your bat is more talented than you #SLvIND pic.twitter.com/YnmoSD13ow
— Cricket bakchod (@AllTimeBakchod) August 20, 2017
This is not Run Out.
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) August 20, 2017
This is Fun Out.
This is why Rohit Sharma is a legend! pic.twitter.com/fZs92EInah
If lazy was a cricketer, it would be Rohit Sharma. #SLvIND
— Nikhil 🏏 (@CricCrazyNIKS) August 20, 2017
मैच पर ऐसे ही हुए कुछ और मजेदार ट्वीट्स जिसमें धोनी की अविश्वसनीय स्टंपिंग, धवन की कमाल की पारी और श्रीलंका के खराब खेल पर ट्विटेराती ने मजे लिए।
Shikhar Dhawan..
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) August 20, 2017
11th ODI 100
8th 100 in away ODI
6th 100 while chasing
4th 100 at night
3rd v SL
1st in SL
4th in Asia
2nd in 2017#SLvInd
Chahal bowls a wide after a word from Dhoni. And it results in a wicket! Boy, I miss MSD's insane ingenuity! #SLvInd
— Shirin Sadikot (@ShirinSadikot) August 20, 2017
Dhoni so quick, that even screenshots of slow-mo replays are blurry. pic.twitter.com/B910AnQzSe
— Vinayakk (@vinayakkm) August 20, 2017
#INDvSL
— Sagnik Misra (@Sangy_Sagnik) August 20, 2017
Batting of Srilankan's players pic.twitter.com/ajRHELtneO
श्रीलंका के समर्थक इतने ढोल-नगाड़े लेकर नाच रहे हैं मानो मैच देखने नही, फूफा के लड़के की बारात में आये हों !
— बुड़बक जेठालाल (@budbak_jetha) August 20, 2017