दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत ली है। टीन ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर ये खिताब जीता है। चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर जगह बनाई थी। जिसके बाद दोनों की भिड़ंत फाइनल में हुई।
कैसा रहा फाइनल
11 जून को शुरू हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी। कगीसो रबाडा ने पहली पारी में 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में स्मिथ और वेबस्टर की बैटिंग की मदद से 212 रन बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने अपनी बॉलिंग का कमाल दिखाया और 6 विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 138 पर आउट किया। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 207 रन ही बना सकी। इसमें मिचेल स्टार्क ने 58 रन बनाए। रबाडा ने दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए। इस तरह रबाडा ने पूरे मैच में 10 विकेट लिए।
इसके बाद साउथ अफ्रीका बैटिंग करने आई। 70 पर दो विकेट गंवा चुकी टीम की पारी को कप्तान बवूमा और मरक्रम ने संभाला और 147 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया। बवूमा ने 66 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के असली हीरो रहे मरक्रम जिन्होंने फाइनल के इस मुकाबले में शतक जड़ा और 136 रनों की पारी खेली। मरक्रम को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला।
27 साल का इंतजार हुआ खत्म
साउथ अफ्रीका को अपनी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए 27 सालों का इंतजार करना पड़ा है। 1998 में टीम ने चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में वेस्टंडीज को हराकर खिताब जीता था। इन 27 सालों में टीम कोई फाइनल नहीं जीत सकी थी। यहां तक कि क्रिकेट की दुनिया में टीम को चोकर्स तक कहा जाने लगा था। अब जाकर ये सूखा खत्म हुआ है और टीम चैंपियन बनी है।