South Africa और Bangladesh के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में अफ्रीका ने बांग्लादेश को 332 रनों से हराकर मुकाबले के साथ सीरीज भी अपने नाम कर ली। दूसरे टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज सरेल इरवी और हरफनमौला खिलाड़ी वियान मुल्डर मैच के चौथे दिन कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ी चौथे दिन मैदान पर नहीं दिखाई दिए।
South Africa के दो खिलाड़ी हुए पॉजिटिव
दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में इरवी के जगह खाया जोंडो को शामिल किया गया। वहीं मुल्डर के जगह ग्लेनटन स्टुरमैन को शामिल किया गया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के एक बयान के अनुसार दोनों खिलाड़ी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और सुबह दोनों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका यानी सीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ शुएब मांजरा ने एक बयान में कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है, लेकिन यह अप्रत्याशित नहीं है, क्योंकि इस दौरे को सख्त जैव सुरक्षित पर्यावरण के बजाय प्रबंधित इवेंट एनवायरनमेंट प्रोटोकॉल के तहत करने का निर्णय लिया गया था।
वहीं अगर मैच की बात करें तो अफ्रीका ने बांग्लादेश को 332 रनों से हराकर मुकाबले को जीत लिया है। केशव महराज ने दूसरी पारी में 7 विकेट चटकाए और बांग्लादेश की टीम को मात्र 80 रनों पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 453 रन बनाए थे। वहीं बांग्लादेश की टीम सभी विकेट खोकर 217 रन ही बना सकी। अफ्रीका के पास 236 रनों की बढ़त हो गई। उसके बाद अफ्रीका ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर पारी को घोषित कर दिया। 412 के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 80 रन ही बना सके।
केशव महाराज ने इस मैच के पहली पारी में 84 रन बनाए और 2 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस सीरीज में केशव और हर्मर ने मिलकर 40 में से 29 विकेट चटकाए है। केशव महाराज को इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
संबंधित खबरें
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला