South Africa के ऑलराउंडर Chris Morris ने क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। IPL 2021 के ऑक्शन में सबसे मंहगे खिलाड़ी रहे मौरिस ने आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले क्रिस मौरिस का यह फैसला थोड़ा चौकाने वाला जरूर है। राजस्थान ने मौरिस को टीम में शामिल करने के लिए 16.5 करोड़ खर्च किए थे। क्रिस मौरिस ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।
South Africa के खिलाड़ी ने लिया संन्यास
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्म से संन्यास की घोषणा करता हूं। जिन्होंने भी मेरे इस सफर में बड़ा या छोड़ा रोल निभाया उन सभी को शुक्रिया, यह काफी मजेदार सफर रहा। टाइटन्स के लिए कोचिंग रोल लेकर मैं बहुत खुश हूं।’ आने वाले सीजन में वह दक्षिण अफ्रीकी टी20 टीम टाइटन्स के कोच बन सकते है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मौरिस ने 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह टेस्ट में 12, वनडे में 48, और 23 टी20 में 34 विकेट ले चुके हैं। वहीं टेस्ट में 177, वनडे में 467 और टी 20 में 133 रन बना चुके हैं। मौरिस ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मार्च 2019 में खेला था।