Saurashtra के पूर्व क्रिकेटर Ambapratasinh Jadeja का कोरोना से हुआ निधन, BCCI के पूर्व सचिव ने जताया शोक

0
361
CRICKET

Saurashtra के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा (Ambapratasinhji Jadeja) का मंगलवार को कोरोना के संक्रमण से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) ने इसकी जानकारी दी। दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे है और कई लोगों ने इससे अपनी जान भी गंवा चुके हैं। अब कोरोना का साया क्रिकेट और क्रिकेटरों पर पड़ता दिखाई दे रहा है।

Saurashtra के पूर्व क्रिकेटर का हुआ निधन

एससीए ने एक बयान में कहा, ‘सौराष्ट्र क्रिकेट संघ में हर कोई सौराष्ट्र के पूर्व क्रिकेटर अंबाप्रतासिंहजी जडेजा के निधन पर शोक में है। उनका कोविड-19 से जूझते हुए आज तड़के वलसाड में निधन हो गया।’ जामनगर के रहने वाले जडेजा दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। उन्होंने सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करते हुए आठ रणजी ट्रॉफी मैच खेले थे। वह गुजरात पुलिस के रिटायर डीएसपी थे।

Saurashtra BCCI
Saurashtra: BCCI

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने शोक संदेश में कहा, “अंबप्रतापसिंहजी एक शानदार खिलाड़ी थे और मेरी उनके साथ क्रिकेट पर कई बार अच्छी बातचीत हुई। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

पिछले साल भी कोरोना के कारण कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर का निधन हुआ था। इसमें राजस्थान की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेल चुके 36 साल के लेग स्पिनर विवेक यादव (Vivek Yadav) शामिल थे। विवेक ने जयपुर के हॉस्पिटल में 5 मई 2021 को दम तोड़ा था। विवेक 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान टीम के सदस्य थे। उन्होंने 2008 से 2013 के बीच फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 विकेट लिए थे।

संबंधित खबरें:

Ranji Trophy शुरू होने से पहले घरेलू क्रिकेट में हुई कोरोना की एंट्री, Bangal टीम के 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here