SA vs AUS WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला आज से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों की धड़कन तेज करने वाला है। दोनों ही टीमें बुधवार को न्यूट्रल वेन्यू लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दो दमदार टीमें – ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका – इतिहास रचने के इरादे से आमने-सामने होंगी।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में 11 जून से 15 जून के बीच जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी, तो यह मुकाबला सिर्फ खिताब का नहीं, बल्कि इतिहास के आंकड़ों का भी होगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में अब तक 101 मुकाबले खेले जा चुके हैं और इस आंकड़े ने यह स्पष्ट किया है कि किस टीम का दबदबा ज्यादा रहा है। ऐसे में आइए देखते हैं आंकड़े किस ओर इशारा कर रहे हैं।
अब तक टेस्ट में क्या कहती है टक्कर?
- कुल टेस्ट मैच: 101
- ऑस्ट्रेलिया की जीत: 54
- साउथ अफ्रीका की जीत: 26
- ड्रॉ मुकाबले: 21
इन आंकड़ों से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इस द्विपक्षीय टेस्ट प्रतिद्वंद्विता में स्पष्ट बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलिया ने दोगुने से ज्यादा मुकाबले जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को 26 बार जीत नसीब हुई है।
घरेलू और विदेशी मैदानों का असर
- ऑस्ट्रेलिया की घरेलू जीत: 23
- साउथ अफ्रीका की घरेलू जीत: 16
- ऑस्ट्रेलिया की विदेशी (साउथ अफ्रीका में) जीत: 29
- साउथ अफ्रीका की विदेशी (ऑस्ट्रेलिया में) जीत: 10
- न्यूट्रल वेन्यू पर जीत: ऑस्ट्रेलिया 2, साउथ अफ्रीका 0, ड्रॉ 1
यहाँ एक खास बात यह भी है कि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका में 29 टेस्ट जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ 10 बार जीत सकी है। इससे ऑस्ट्रेलिया की विदेश में सफलता का स्तर भी सामने आता है। साथ ही न्यूट्रल वेन्यू पर भी जीत के आंकड़े कंगारू टीम के पक्ष में ही नजर आ रहे हैं
ड्रॉ और टाई मुकाबले
अब तक 21 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि किसी भी मैच का परिणाम टाई नहीं रहा है। इसका मतलब है कि ज्यादातर मुकाबलों में नतीजा निकलता रहा है, जिससे दोनों टीमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बल मिलता है।
ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य: खिताब बचाने वाला पहला देश बनना
पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया WTC की मौजूदा चैम्पियन है और इस बार वह लगातार दूसरी बार फाइनल जीतकर इतिहास रचना चाहती है। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतती है तो वह WTC फाइनल लगातार दो बार जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।
साउथ अफ्रीका का सपना: पहली ICC टेस्ट ट्रॉफी
दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका पहली बार WTC फाइनल में खेल रही है। टीम ने लगातार सात टेस्ट जीतकर फाइनल में जगह बनाई है और अब अपनी पहली ICC ट्रॉफी का सपना पूरा करना चाहती है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली यह टीम संतुलन और आत्मविश्वास से भरपूर नजर आ रही है।
दोनों WTC फाइनलिस्ट टीमों की प्लेइंग इलेवन
🟡 ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
- उस्मान ख्वाजा
- मार्नस लाबुशेन
- कैमरून ग्रीन
- स्टीव स्मिथ
- ट्रैविस हेड
- ब्यू वेबस्टर
- एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- पैट कमिंस (कप्तान)
- मिशेल स्टार्क
- नाथन लियोन
- जोश हेज़लवुड
🟢 साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI:
- टेम्बा बावुमा (कप्तान)
- एडेन मार्कराम
- रयान रिकेलटन
- वियान मुल्डर
- ट्रिस्टन स्टब्स
- डेविड बेडिंघम
- काइल वेरिन
- मार्को जानसन
- केशव महाराज
- कैगिसो रबाडा
- लुंगी एनगिडी