Suryakumar Yadav: इंडियन क्रिकेट टीम को इंदौर में हुए तीसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने इस सीरीज में अपनी जगह बना ली है। टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत ने अपने घर में पहले ऑस्ट्रेलिया और अब साउथ अफ्रिका को मात दे दी है। मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज के आउटकम को लेकर बात की। इस बातचीत के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैन्स वीडियो देखकर रोहित शर्मा की तारीफ कर रहे हैं।

Suryakumar Yadav: सूर्या की फॉर्म को लेकर चिंता- रोहित
गौरतलब है कि प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब रोहित शर्मा से टी-20 वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया की चिंताओं के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि वह खुद भी हंस पड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म हमारे लिए चिंता का विषय है, इतना कहते ही रोहित शर्मा खुद ही हंस पड़े।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स रोहित शर्मा के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, सूर्यकुमार यादव तीसरे टी-20 में रन नहीं बना पाए थे और सिर्फ 8 रन के स्कोर पर आउट हो गए थे। ऐसे में रोहित ने उनके साथ ये मजाक किया।
Suryakumar Yadav: कैसा है सूर्यकुमार यादव का फॉर्म
बात करें सूर्यकुमार यादव की फॉर्म की बात करें तो वह अपने करियर की सबसे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इस साल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी उनके बल्ले से लगातार कमाल की पारियां निकली हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव ने 3 मैच में 119 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। सीरीज की बात करें तो भारत ने यहां 2-1 से जीत हासिल की है। हालांकि, इंदौर में हुए आखिरी टी-20 मैच में टीम इंडिया को 49 रनों की करारी हार का मुंह देखना पड़ा।
इस मैच में केएल राहुल और विराट कोहली नहीं खेले, जिसकी वजह से टीम इंडिया के बैंटिग ऑर्डर में काफी बदलाव हुआ और इसका ही असर मैच में भी दिखा। साउथ अफ्रीका ने भारत को 228 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंडिया 178 रनों पर ही ढेर हो गई।
यह भी पढ़ें:
- वर्ल्ड कप से बाहर होने पर Jasprit Bumrah का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर किया दिल छूने वाला पोस्ट
- “इस बार जीत के भुला दो पिछली हार…”, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मजेदार प्रोमो जारी