RCB vs RR: चिन्नास्वामी में जीत के लिए प्यासी RCB, RR तोड़ना चाहती हार का सिलसिला, जानें हेड-टु-हेड में किसका पलड़ा भारी

0
3

RCB vs RR IPL 2025 Head to Head: आईपीएल 2025 में आज का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा। जहां RCB अपने घरेलू मैदान पर जीत का स्वाद चखना चाहेगी, वहीं RR अपनी लगातार हार की स्ट्रीक तोड़कर लय में लौटने की उम्मीद के साथ उतरेगी।

RCB vs RR – हेड-टु-हेड में कौन किस पर भारी?

टीममैच खेलेजीतहारबिना नतीजाउच्चतम स्कोरन्यूनतम स्कोर
RCB331614321758
RR331416320070

RCB ने अब तक दोनों के बीच हुए 33 मुकाबलों में 16 जीत दर्ज की हैं, वहीं RR ने 14 बार बाज़ी मारी है। तीन मैच बेनतीजा रहे हैं। यानी RCB का हल्का सा दबदबा जरूर रहा है। हालांकि इस सीजन अभी तक RCB का अपने घरेलू मैदान पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा है, उन्होंने 3 मुकाबले खेले और तीनों में उनको शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पिछले मुकाबले में बैंगलुरु ने दी थी 9 विकेट से मात

आईपीएल 2025 के इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां RCB ने RR को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उस जीत ने बैंगलोर की आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और राजस्थान को गहरी चोट दी थी।

आज की टक्कर क्यों है अहम?

  • RCB घरेलू मैदान पर लगातार आलोचना झेल रही है कि वह होम ग्राउंड का फायदा नहीं उठा पा रही। आज का मुकाबला जीत कर बेंगलुरु अंक तालिका में तीसरे या फिर दूसरे नंबर पर भी आ सकती है।
  • RR लगातार 4 हार झेलने के कारण प्लेऑफ की रेस में पिछड़ती जा रही है। फिलहाल वे 8 वें स्थान पर हैं। ऐसे में, RR के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है।

मैच का मिजाज

चिन्नास्वामी की पिच बल्लेबाज़ों के लिए जानी जाती है, ऐसे में बड़ा स्कोर या रोमांचक रन चेज देखने को मिल सकता है।दोनों टीमों के पास टॉप ऑर्डर में दमदार बल्लेबाज़ हैं, और फॉर्म में लौटने की जरूरत भी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB):

फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

राजस्थान रॉयल्स (RR):

वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे।