India के स्टार ऑलराउंडर Ravindra Jadeja आजकल अपने लुक्स के वजह से चर्चा में हैं। रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर किया है। जिसमें वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की तरह खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। हाल में ही रिलीज हुई अल्लू अर्जून की सुपरहिट फिल्म पुष्पा दा राइज फिल्म की एक लुक को जडेजा ने कॉपी किया है और फोटो शेयर किया है। साथ में अल्लू अर्जून की भी फोटो शेयर किया है।
Ravindra Jadeja का फोटो वायरल
रविंद्र जडेजा का यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तस्वीर में जडेजा बीड़ी पीते हुए नजर आ रहे हैं। जिस तरह फिल्म में अल्लू अर्जून बीड़ी पीते नजर आ रहे थे, ठीक उसी तरह जडेजा ने भी अपना फोटो शेयर किया। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए फिल्म का डॉयलॉग भी लिखा है और साथ मे चेतावनी भी लिखी है। जडेजा ने फोटो शेयर करते हुए चेतावनी में लिखा कि यह केवल चित्र है। सिगरेट, बीड़ी और तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यह कैंसर का कारण बनता है। इसका सेवन न करें। हालांकि जडेजा का यह लुक फैंस को काफी पंसद आ रही है। लोग धड़ाधड़ कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं।
इससे पहले भी जडेजा इस फिल्म का डॉयलॉग बोलते नजर आए। जडेजा को यह फिल्म बेहद पंसद आई है। स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम एक वीडियो शेयर कर फिल्म ‘पुष्पा’ का एक फेसम डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। पुष्पा मूवी 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
संबंधित खबरें: