Team India के प्रमुख गेंदबाज Ravichandran Ashwin ने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़कर एक और उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन के अब 435 विकेट हो गए है, वहीं कपिल देव के टेस्ट में 434 विकेट थे। कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले अश्विन ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ दिया। रंगना हेराथ के नाम इस प्रारूप में 433 विकेट है।
Ravichandran Ashwin ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
मोहाली के पीसीए क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर यह उपलब्धि अपने नाम की। अश्विन भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन इस मैच में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं।
आर अश्विन से ज्यादा सिर्फ अनिल कुंबले ने भारत के लिए 619 विकेट चटकाए हैं। आर अश्विन ने कपिल देव के 434 विकेट को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया है। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नौवें नंबर के गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने असंलका को आउट करके अपना 435 विकेट हासिल किया।
कानपुर टेस्ट में अश्विन ने तोड़ा था हरभजन का रिकॉर्ड

कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन अगर रविचंद्रन अश्विन ने लाथम का विकेट लेते ही अपने टीम के साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अश्विन ने हरभजन के 417 टेस्ट विकेट को पीछे छोड़ा था। भारतीय गेंदबाजों में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में अश्विन अब दूसरे पायदान पर है। अब उनसे आगे सिर्फ एक ही गेंदबाज है।
ओवरऑल बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्वर्गीय शेन वॉर्न 708 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने 640 विकेट लिए हैं और 619 टेस्ट विकेट के साथ अनिल कुंबले इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
संबंधित खबरें
India और Sri Lanka के बीच पहले टेस्ट में Ravichandran Ashwin तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड