PARIS OLYMPICS 2024 : पेरिस ओलंपिक में अभी तक भारत की झोली में 3 पदक आए हैं। शूटिंग के अलावा किसी भी खेल में भारतीय खिलाड़ी अभी तक मेडल पर कब्जा करने में सफल नहीं हो सके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि 3000 मीटर महिला स्टीपल चेज इवेंट के क्वालीफिकेशन राउन्ड में स्टार धावक पारुल चौधरी क्वालफाई करने में असफल रहीं हैं।
आठवें स्थान पर किया फिनिश
3000 मीटर महिला स्टीपल चेज इवेंट की दौड़ में पारुल चौधरी 8वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 3000 मीटर की दौड़ को पूरा करने के लिए 9 मिनट 23.39 सेकंड का समय लिया। पारुल अपना पर्सनल बेस्ट प्रदर्शन भी नहीं दिखा सकीं। बता दें कि पारुल ने पिछले वर्ष हुई बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप (2023) में 9 मिनट और 15.31 सेकंड का अब तक का पर्सनल बेस्ट दिया था। आज यानी रविवार (4 अगस्त) को हुए क्वालीफिकेशन राउन्ड की पहली हीट (HEAT 1) में 5 खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालफाई किया। इस हीट में पहले नंबर पर युगांडा की पेरुथ चेमुताई (9:10:51) रहीं। केन्या की फेथ चेरोटिच (9:10:57) दूसरे और जर्मनी की गेसा फेलिसिटास क्रूस (9:11:68) तीसरे स्थान पर रहीं।
PARIS OLYMPICS 2024 : HOCKEY में भारतीय टीम का कमाल, जागाई मेडल की उम्मीद
मेंस हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्ववाटर फाइनल मुकाबला जीत लिया है और सेमी फाइनल में सीट पक्की कर ली है। हॉकी का ये मैच पहले 1-1 के स्कोर से टाई हुआ जिसके बाद फैसला शूटआउट से तय हुआ। शूट आउट में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 के स्कोर से हराया और टोक्यो ओलंपिक्स के बाद लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया।