PARIS OLYMPICS 2024 : मेंस हॉकी ((HOCKEY) टीम ने ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है और सेमी फाइनल में सीट पक्की कर ली है। हॉकी का ये मैच पहले 1-1 के स्कोर से टाई हुआ जिसके बाद फैसला शूटआउट से तय हुआ। शूट आउट में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 के स्कोर से हराया और टोक्यो ओलंपिक्स के बाद लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में या तो जर्मनी से होगा या अर्जेन्टीना से होगा।
बता दें कि भारत ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी ग्रेट ब्रिटेन की टीम को हराकर ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। यानी कि भारतीय टीम ने ना सिर्फ क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीता है बल्कि इतिहास भी दोहराया है।
PARIS OLYMPICS 2024 : भारत ने दिखाया मजबूत डिफेंस
हाफ टाइम से 3 मिनट पहले तक भारतीय टीम 1-0 के स्कोर से आगे थी लेकिन हाफ टाइम खत्म होते-होते ब्रिटेन ने एक गोल दाग कर मैच 1-1 के स्कोर पर लाकर खड़ा कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भारतीय गोलकीपर श्रीजेश के बेहतरीन डिफेंस की बदौलत ब्रिटेन गोल नया कर सका। चौथे क्वार्टर में भी दोनों ही टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ। जिसके बाद मुकाबले का नतीजा शूट-आउट से तय हुआ।
ब्रिटेन टीम की ओर से जेम्स ने पहला शूटआउट गोल किया। वहीं भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने पहला शूटआउट गोल दागा। इसके बाद ब्रिटेन के खिलाड़ी जैक ने दूसरा गोल किया। जबकि भारत के लिए सुखजीत सिंह ने दूसरा गोल किया। इसके बाद श्रीजेश ने कमाल की गोल कीपिंग का नमूना देते हुए 3 सेव किए और भारत ने 2 और गोल दागे और मुकाबले बढ़त बना ली। शूटआउट का नतीजा 4-2 से भारत के फेवर में आया।
यह भी पढ़ें: