Champions Trophy से तो बाहर हुआ ही मेजबान पाकिस्तान, साथ ही अपने नाम दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड; बांग्लादेश भी खेला इनसे बेहतर

0
2

Pakistan’s Embarrassing Exit From Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के लिए एक भूलने लायक टूर्नामेंट रहा। मेजबान होने के बावजूद टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही और ग्रुप स्टेज में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इतना ही नहीं, पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पहला ऐसा होस्ट बन गया जिसने टूर्नामेंट में एक भी जीत दर्ज नहीं की।

इस खराब प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। टूर्नामेंट की री-ब्रांडिंग के बाद से (2002) लेकर अब तक कभी भी कोई मेजबान टीम बिना एक भी जीत दर्ज किए बाहर नहीं हुई थी।

बता दें कि 2002 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी का संस्करण ‘ICC नॉकआउट टूर्नामेंट’ के नाम से जाना जाता था जिसमें हर मुकाबला नॉकआउट होता था यानी कि जो टीम हारी वो सीधा टूर्नामेंट से बाहर हो जाती थी।  

पहली बार कोई होस्ट टीम बिना जीत के बाहर, पाकिस्तान के शर्मनाक रिकॉर्ड की पूरी कहानी

चैंपियंस ट्रॉफी के अब तक आठ संस्करण खेले जा चुके हैं। 1998 से लेकर 2017 तक कभी भी कोई मेजबान टीम अपने सभी मुकाबले हारकर बाहर नहीं हुई। 2025 में पाकिस्तान पहली ऐसी मेजबान टीम बन गई जिसने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता। हालांकि इससे पहले, 2000 में केन्या ने ICC नॉकआउट टूर्नामेंट की मेजबानी की थी और भारत से हारकर बाहर हो गया था, लेकिन उस समय टूर्नामेंट नॉकआउट फॉर्मेट में था।

बारिश ने आखिरी उम्मीद भी की खत्म

27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लगातार बारिश के चलते टॉस तक नहीं हो पाया और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।

इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। चैंपियंस ट्रॉफी के 8 संस्करणों में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई मेजबान टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई।

पाकिस्तान का प्रदर्शन: हार की कड़वी हकीकत

ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के मुकाबले:

  1. पहला मैच: कराची में न्यूजीलैंड से 60 रन से हार
  2. दूसरा मैच: दुबई में भारत के खिलाफ 6 विकेट से मिली मात
  3. तीसरा मैच: रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ बारिश के कारण मुकाबला रद्द।

तीनों मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम कहीं भी मुकाबला करते हुए नजर नहीं आई। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रनों से हराया, वहीं भारत के खिलाफ टीम 6 विकेट से बुरी तरह हारी। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के रद्द होने से पाकिस्तान के लिए बिना जीत के टूर्नामेंट का अंत हो गया।

पॉइंट्स टेबल पर पाकिस्तान सबसे नीचे, बांग्लादेश ने खेला बेहतर क्रिकेट

ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और भारत ने 4-4 अंकों के साथ पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश के कारण रद्द होने से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।

  • पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के 1-1 अंक हुए, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
  • पाकिस्तान का नेट रन रेट (-1.087) सबसे खराब रहा, जबकि बांग्लादेश का (-0.443) था।

इस खराब प्रदर्शन के कारण पाकिस्तान अंक तालिका में सबसे नीचे रहा।

कैसे टूटा पाकिस्तान का सपना?

बल्लेबाजों का फ्लॉप शो:

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान और फखर जमान जैसे स्टार बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। हालांकि पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली लेकिन वह पारी बहुत धीमी आई और पाकिस्तान के बल्लेबाज चेज में असफल रहे। पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन एक ऑल राउंडर खुशदिल शाह ने 107 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी लगातार बिखरती नजर आई और टीम बड़े स्कोर खड़ा करने में असफल रही।

तेज गेंदबाजों का बेअसर प्रदर्शन:

शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। तीनों तेज गेंदबाजों ने खेले गए दो मुकाबलों में कुल मिलाकर क्रमशः केवल 2-2 विकेट अपने नाम किए। पिचों से मदद मिलने के बावजूद गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे।

पाकिस्तान को इस हार से सबक मिलेगा?

पाकिस्तान के लिए यह टूर्नामेंट एक वेक-अप कॉल साबित हुआ है। टीम को अपनी बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी यूनिट पर काम करने की जरूरत है। इसके साथ ही कुछ क्रिकेट एक्स्पर्ट्स का मानना है कि कप्तानी और रणनीति में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके देकर एक मजबूत टीम बनाने की जरूरत है।

अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान इस शर्मनाक प्रदर्शन से सीखकर अगले टूर्नामेंट में बेहतर वापसी कर पाता है या नहीं।

यह भी पढ़ें:

CHAMPIONS TROPHY 2025: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका मैच रद्द होने के बाद सेमीफाइनल की जंग हुई रोमांचक, ग्रुप बी से कौन पहुंचेगा अंतिम-4?

पाकिस्तान-बांग्लादेश के Champions Trophy सफर में फिरा पानी! रावलपिंडी के मैदान पर एक और मुकाबले में बारिश का कहर, मैच रद्द